Delhi Pollution: पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को राजधानी का औसत एक्यूआई 418 रिकॉर्ड किया गया। इतना ही नहीं, दिल्लीवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जी हां, सीपीसीबी ने बताया कि अभी भी दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क, रेल और हवाई मार्ग से सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कते हो रही है।
Delhi Pollution से इन इलाकों का हाल हुआ बेहाल
सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर कैटेगरी में दर्ज किया गया। आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी और वजीरपुर जैसे इलाकों में एक्यूआई का लेवल 400 से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ। मालूम हो कि 400 से अधिक एक्यूआई को गंभीर श्रेणी का प्रदूषण माना जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इस दौरान छोटे बच्चे, बुजुर्गों और अस्थमा से पीड़ित मरीजों को बहुत अधिक परेशानी होती है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले सही मास्क का उपयोग करना चाहिए।
दिल्ली प्रदूषण और घने कोहरे की वजह से आईजीआई ने जारी की एडवाइजरी
राजधानी के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सोमवार को लोगों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की है। हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी का स्तर बेहद कम होने की वजह से कई विमानों की उड़ान में देरी हुई है। एयरपोर्ट पर 150 से अधिक फ्लाइट्स लेट हुई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर सुबह 7 बजे की एडवाइजरी में कहा गया, “दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विज़िबिलिटी वाले प्रोसीजर चल रहे हैं। सभी फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रूप से जारी हैं।” साथ ही यात्रियों से अपडेटेड फ्लाइट जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने का अनुरोध किया गया।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड!
आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दोपहर को थोड़े समय के लिए धूप निकल सकती है। मगर अधिकतर टाइम स्मॉग अपना प्रभाव दिखा सकता है। आईएमडी ने बताया है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम के साथ ही दोपहर में भी हवा चल सकती है। इससे ठिठुरन वाली सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है।






