Shubman Gill: भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 2-1 से हार गई। इंडिया ने इंदौर वनडे में बेहद ही खराब बॉलिंग, फील्डिंग और फिर बल्लेबाजी की। हालांकि, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली, मगर टीम जीत नहीं सकी। ऐसे में इंडिया 41 रनों से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला हार गई। इसके बाद इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक पर टीम इंडिया के बुरे प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े होने लगे। इन सबमें सबसे ज्यादा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम उछला। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्रदर्शन समेत अपने खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया।
Shubman Gill समेत पूरी टीम का बेहद खराब प्रदर्शन, क्या रोहित लेने वाले हैं संन्यास?
बता दें कि भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा अपनी बेधड़क बैटिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। मगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली हालिया वनडे सीरीज को अपने जहन से भूलना चाहेंगे। पूरी सीरीज में पूर्व कप्तान का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और रोहित किसी भी मुकाबले में 40 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद 338 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया को 28 रनों पर पहला झटका लगा। रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी नहीं चले। ऐसे में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया। सिर्फ विराट कोहली ने ही महत्वपूर्ण पारी खेली, जो कि काफी साबित नहीं हुई। ऐसे में टीम 296 रनों पर ढेर हो गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्डकप 2027 से पहले संन्यास ले सकते हैं।
शुभमन गिल ने मैच के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दिया चौंकाने वाला बयान
उधर, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि वह शानदार फॉर्म में रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर साउथ अफ्रीका सीरीज तक। आपको हमेशा मिली हुई अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का मौका नहीं मिलेगा। और मुझे लगता है कि उन्हें पहले कुछ वनडे में अच्छी शुरुआत मिली थी।” उन्होंने आगे कहा, “एक बैट्समैन के तौर पर आप हमेशा उन स्टैट्स को बड़े स्कोर में बदलना चाहते हैं और हमेशा उसे यादगार बनाना चाहते हैं और सेंचुरी बनाना चाहते हैं। लेकिन हर बार ऐसा करना मुमकिन नहीं होता। लेकिन साथ ही, यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आप हमेशा कोशिश करते हैं।”
साथ ही कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय टीम की वनडे वर्ल्डकप 2027 को लेकर चल रही तैयारियों पर भी सवाल उठाया गया। हालांकि, अभी वर्ल्डकप में थोड़ा समय शेष है, मगर इस दौरान भारतीय टीम को काफी कम मुकाबले खेलने को मिलेंगे। ऐसे में वनडे वर्ल्डकप 2027 को लेकर चिंता जताई जा रही है।





