Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीदिल्लीवालों को 24 घंटे नल से साफ जल देने की तैयारी में...

दिल्लीवालों को 24 घंटे नल से साफ जल देने की तैयारी में ‘आप’ संयोजक Arvind Kejriwal

Date:

Related stories

Delhi Election 2025: राजधानी में केजरीवाल का ‘विकास मॉडल’ चलेगा या कुछ और? बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच पढ़ें खास रिपोर्ट

Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास की राजनीति पर जनता वोट करेगी। मगर, विकास का मॉडल क्या है, किसका है जिसे जनता पसंद कर रही है? विकास की राजनीति का दावा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ का नारा देने वाली बीजेपी भी करती है।

Delhi Election 2025: महिलाओं का रुझान क्या Arvind Kejriwal के लिए साबित होगा वरदान? यहां समझें समीकरण

Delhi Election 2025: महिला वोटर दिल्ली चुनाव नतीजे तय करने जा रही हैं। दिल्ली में चुनाव दर चुनाव महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है और वह निर्णायक रही हैं। न सिर्फ महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है बल्कि मतदान में उनकी भागीदारी भी बढ़ी है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली में अब नल से साफ जल और वो भी 24 घंटे मिलने की शुरुआत हो गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी शुरुआत राजेन्द्र नगर से की. केजरीवाल ने राजेन्द्र नगर के एक घर के बाहर लगे टोटी से सीधे पानी पीते हुए कहा, ” मैं वादा करता हूं कि 2025 में सरकार बनने के बाद अगले 5 साल में पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी. इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. दिल्ली के लिए 1400 एमजीडी पानी निकालने के लिए ढ़ाई हजार ट्यूबेल भी लगाया जाएगा” राजेंद्र नगर के इस इलाके में बूस्टर पंपिंग स्टेशन ने कार्य करना शुरू कर दिया है. ऐसे ही बूस्टर पंपिंग स्टेशन दूसरे क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे और दिल्लीवालों को नल से साफ पानी 24 घंटे मिलना शुरू हो जाएगा.


500 परिवारों की बदली किस्मत, RO से तौबा, पैसों की बचत


राजेन्द्र नगर में रहने वाली सीमा श्रीवास्तव अब 24 घंटे साफ जल मिलने से काफी खुश हैं. ये खुशी राजेन्द्र नगर के उन 500 परिवारों की भी है जिनके घर पर साफ पानी 24 घंटे आने लगा है. सीमा का कहना है कि पहले 24 घंटे में सिर्फ दो बार एक-एक घंटे के लिए नल में पानी आता था और वो भी पीने लायक नहीं होता था. इसकी वजह से उन्हें पीने के पानी के लिए RO लगाना पड़ा. RO की सर्विसिंग और आए दिन खराबी से वो परेशान हो गयी थी. उन्हें पैसे भी खर्च करने पड़ रहे थे इससे अब उन्हें मुक्ति मिली है. साल का मेंटनेंस और खराबी दूर करने पर चार हजार रुपये के करीब खर्च RO पर करना पड़ता था जो अब नहीं होगा.


80 रुपये गैलन पानी खरीदना बंद


सीमा ये भी कहती हैं कि पानी की कमी की वजह से उन्हें पानी खरीदकर इस्तेमाल करना पड़ता था. एक गैलन पानी के लिए 80 रुपए देने पड़ते थे. हर दिन लगने वाले इन पैसों की अब बचत हो रही है. इसी इलाके में रहने वाले राम प्रसाद का कहना है कि पहले कई बार मटमैला पानी आता था लेकिन अब बिल्कुल साफ पानी आ रहा है. ये सीधे नल से पीने लायक है. इस दौरान उन्होंने बताया कि पानी की लीकेज को रोकने के लिए विदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और ये सुनिश्चित किया गया है कि हर मंजिल पर पानी पहुंच सके. राम प्रसाद के मुताबिक जब केजरीवाल आए तो उन्होंने खुद इसका जायजा लिया और एक घर के नल से निकालकर पानी भी पीया.

दिल्ली में ‘जल क्रांति’ का दावा


ऐसा नहीं है कि दिल्ली में नलों से पानी नहीं आते हैं, लेकिन ये सीधा पीने लायक नहीं होता है. इनमें अमोनिया की मात्रा काफी होती है. ऐसे में केजरीवाल ने लोगों से वादा किया है कि अगले 5 सालों में पीने का साफ पानी पूरी दिल्ली को मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिल्ली में जल क्रांति शुरू हो गई है! 24×7 बिजली के बाद, अब 24×7 पानी का वादा भी पूरा किया जा रहा है. @ArvindKejriwal जी के मार्गदर्शन में, पांडव नगर के DDA फ्लैटों में 24 घंटे स्वच्छ पानी योजना शुरू की गई. इसके तहत, अब यहां के घरों में 24×7 साफ और ताजा पानी की आपूर्ति होगी. यहां केजरीवाल खुद घरों में गए और नल का पानी पिया, और साबित किया कि जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. उनके पास इस योजना को पूरे दिल्ली में लागू करने का खाका है. वह दिन दूर नहीं जब हर दिल्लीवासी को 24×7 साफ पानी मिलेगा.”

दिल्ली को कहां से मिलता है पानी ?


दिल्ली को यूपी से गंगा का पानी, हरियाणा से यमुना का पानी और पंजाब से भाखड़ा नांगल का पानी मिलता है. दिल्ली सरकार के आर्थिक सर्वे 2023 के मुताबिक यमुना नदी से 38.9 करोड़ गैलन, गंगा नदी से 25.3 करोड़ गैलन और भाखरा-नांगल परियोजना के माध्यम से रावी- व्यास नदी से 22.1 करोड़ गैलन पानी मिलता है. इसके अलावा कुएं, ट्यूबवेल और अंडर ग्राउंड वाटर से 9 करोड़ गैलन पानी मिलता है यानी कुल मिलाकर 95.3 करोड़ गैलन पानी से हर दिन दिल्ली की प्यास बुझती है. ये आंकड़ा 2024 में 96.9 करोड़ गैलन हो गया.

केजरीवाल ने किया रोडमैप होने का दावा


दिल्ली में पिछले 10 सालों में स्थिति काफी बदली है. आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने से पहले 50-60 फीसदी पानी की सप्लाई टैंकरों से की जाती थी और टैंकर माफिया का बोलबाला था. लेकिन, अब दिल्ली के 97 फीसदी लोगों को पाइप लाइन द्वारा पानी मिलता है हालांकि ये दिन में तय समय पर आता है. मई से जुलाई तक लोग पानी की कमी झेलते हैं. इसको लेकर केजरीवाल ने बड़ा रोडमैप तैयार किया है.


केजरीवाल का कहना है कि यमुना पार के इलाके में गड्ढा खोदते ही पानी निकल आता है लेकिन ये गंदा और खारा है, जिसकी सफाई के लिए दो प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसके बाद इस इलाके में साफ पानी मिलने लगेगा. पूरी दिल्ली में करीब ढ़ाई हजार ट्यूबवेल की जरूरत है जिससे 200 एमजीडी एक्स्ट्रा पानी यमुना पार से लेकर आएंगे. उसे प्लांट में साफ करेंगे और पीने लायक बनाकर दिल्ली के हर घर तक नल से 24 घंटे पहुंचाएंगे. वे ये भी कहते हैं कि “केजरीवाल जो कहता है, वो करता है. मैं हवा में बात नहीं करता. चुनावी जुमले नहीं सुनाता.”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories