बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi MCD Election Result 2025 को लेकर सत्तारुढ़ दल पर बिफरे अनुराग...

Delhi MCD Election Result 2025 को लेकर सत्तारुढ़ दल पर बिफरे अनुराग ढ़ांडा! फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर साधा निशाना

Date:

Related stories

Delhi MCD Election Result 2025: राजधानी में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव के परिणाम भी आ गए हैं जिसको लेकर हो-हल्ला मचा है। दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी ने केन्द्र व राजधानी की सत्तारुढ़ दल को निशाने पर लेते हुए फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने इसकी कमान संभालते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। अनुराग ढ़ांडा का कहना है कि दिल्ली के लोग एक साल से भी कम समय में बीजेपी सरकार को नकारना शुरु कर चुके हैं। दरअसल, नगर निगम में बीजेपी पहले 9 सीटों पर चुनाव जीती थी। हालांकि, अबकी बार उसकी झोली में 7 सीटें ही गई हैं जिसको लेकर अनुराग ढ़ांडा समेत तमाम अन्य नेता निशाना साध रहे हैं।

आप नेता अनुराग ढ़ांडा का बीजेपी पर निशाना

अनुराग ढ़ांडा ने दिल्ली नगर निगम उपचुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी को निशाने पर लिया है। आप नेता ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए तल्ख प्रतिक्रिया दी है।

आप नेता के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी की सीटें 9 से घटकर 6 पर आ गयी, अशोक विहार की सीट चुनाव आयोग के फर्जीवाडे से जीतकर भी 7 तक पहुंची। दिल्ली के लोगों ने एक साल से भी कम समय में ही बीजेपी सरकार को नकारना शुरु कर दिया है।” मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव संपन्न हुए है जिसके परिणाम भी आज जारी हो गए जिस पर हो-हल्ला मचा है।

चर्चित Delhi MCD Election Result 2025 को लेकर चढ़ा सियासी पारा!

राजधानी में संपन्न हुए एमसीडी उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक उपचुनाव की 12 सीटों में 7 सीटें बीजेपी की झोली में गई हैं। ये पिछली बार से दो कम हैं। वहीं विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार उपचुनाव जीत पाने में सफल रहे हैं। 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई है। इस चुनावी परिणाम को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है और राजनीति दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories