Anurag Dhanda: राजधानी में प्रदूषण को लेकर विरोध के सुर उठ रहे हैं। जनता प्रदूषण का जिक्र कर सरकार को निशाने पर ले रही है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक पहल की है और लोगों से विचार आमंत्रित किए हैं कि कैसे प्रदूषण से निपटा जाए। दिल्ली सरकार के इस प्रयास की आलोचना भी हो रही है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने सरकार के प्रयास पर तंज कसते हुए करारा प्रहार किया है। अनुराग ढ़ांडा ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को निशाने पर लेते हुए उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देने की नसीहत दी है। आप नेता ने जनता के हक की आवाज बुलंद करते हुए जिम्मेदारों का आईना दिखाया है।
आप नेता Anurag Dhanda का पर्यावरण मंत्री सिरसा पर तंज
अनुराग ढ़ांडा ने पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर तंज कसा है, जिसमें लोगों से दिल्ली को साफ-सुथरा, हरा-भरा और सुरक्षित बनाने के लिए विचार मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने अपने विचार भेजे हैं। आप नेता ने कहा है कि “हाँ, यह एक अच्छा विचार है। आप इस्तीफ़ा दे दीजिए।” आप नेता का ये करारा तंज जिम्मेदारों को आईना दिखाने जैसा है जो राजधानी को प्रदूषण मुक्त नहीं कर पा रहे हैं। बेहद कम शब्दों में अनुराग ढ़ांडा ने पते की बात करते हुए दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
राजधानी में प्रदूषण को लेकर छिड़ा संग्राम
दिल्ली में धुंध की परतें लगातार दिखाई दे रही हैं। हवा जहरीली हो चुकी है और लोगों का सांस लेना दुश्वार है। आलम ये है कि स्कूलों को ऑनलाइन करने का निर्देश जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार उन तमाम लोगों से विचार मांग रही है जो राजधानी को साफ-सुथरा, हरा-भरा और सुरक्षित बनाने को इच्छुक हैं। ऐसे लोग 15 नवंबर तक आवेदन कर अपने विचारों को प्रभाव में बदल सकते हैं। सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष हमलावर है। सरकार पर प्रदूषण से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा जा रहा है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा की प्रतिक्रिया भी उसी का हिस्सा है।
