Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: ‘बेअदबी का अक्षम्य अपराध करने के लिए माफी..,’ मंत्री कपिल...

Anurag Dhanda: ‘बेअदबी का अक्षम्य अपराध करने के लिए माफी..,’ मंत्री कपिल मिश्रा पर आप नेता का जोरदार प्रहार, फिर साधा निशाना

आप नेता Anurag Dhanda ने मुखरता के साथ मंत्री कपिल मिश्रा पर फिर एक बार निशाना साधा है। जालंधर कोर्ट द्वारा पूर्व सीएम कुमारी आतिशी से जुड़ा वीडियो एआई जनरेटेड बताने के बाद अनुराग ढ़ांडा ने बेअदबी का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की बात कही है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (आप नेता अनुराग ढ़ांडा - सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाले आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने एक बार फिर मंत्री कपिल मिश्रा को निशाने पर लिया है। आप नेता ने दिल्ली सरकार के मंत्री पर बेअदबी का गंभीर आरोप लगाए हैं। अनुराग ढ़ांडा की ये प्रतिक्रिया जालंधर कोर्ट के आदेश के बाद सामने आई है जिसमें मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को फर्जी बताया गया है। आप नेता ने जोरदार प्रहार करते हुए कपिल मिश्रा से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने बीजेपी आलाकमान को भी मेंशन करते हुए अपनी मांग को दूर तलक पहुंचाते हुए जोरदार निशाना साधा है। आप नेता की ये तल्ख प्रतिक्रिया खूब सुर्खियां बटोर रही है।

मंत्री कपिल मिश्रा पर Anurag Dhanda का जोरदार प्रहार

अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पर फिर एक बार जोरदार प्रहार किया है।

पूर्व सीएम कुमारी आतिशी के खिलाफ निशाना साधते हुए कपिल मिश्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया था, वो एआई जनरेटेड था। जालंधर कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने इस प्रकरण में लिखा कि “क्या बीजेपी गुरुओं की बेअदबी का अक्षम्य अपराध करने के लिए माफी माँगेगी या नहीं?” अनुराग ढ़ांडा ने इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मेंशन भी किया है। इससे पूर्व भी कई दफा आप नेता दिल्ली सरकार के मंत्री को निशाने पर लेते हुए बर्खास्तगी की मांग कर चुके हैं।

बर्खास्तगी की मांग पर अड़े आप नेता

सौरभ भारद्वाज, अनुराग ढ़ांडा, कुमारी आतिशी समेत तमाम अन्य फर्जी वीडियो पोस्ट के मामले में कपिल मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हैं। दरअसल, जालंधर कोर्ट ने उस वीडियो को एआई जनरेटेड बताया था जिसमें कुमारी आतिशी के बोल को गुरु साहिब के खिलाफ दिखाया गया। इसको लेकर जमकर हो-हल्ला मचा था। दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए थे। अब अंतत: जालंधर कोर्ट द्वारा वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश जारी करने के बाद अनुराग ढ़ांडा समेत तमाम अन्य नेता कपिल मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हैं।

Exit mobile version