Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda का तल्ख रुख! गुरु साहिब के अपमान से जुड़े मुद्दे...

Anurag Dhanda का तल्ख रुख! गुरु साहिब के अपमान से जुड़े मुद्दे पर मुखरता से रखा पक्ष, निशाने पर मंत्री कपिल मिश्रा

आप नेता Anurag Dhanda ने मुखरता के साथ अपना पक्ष रखते हुए मंत्री कपिल मिश्रा को निशाने पर लिया है। इस दौरान अनुराग ढ़ांडा ने गुरु साहिब के अपमान का मुद्दा उठाया है और मंत्री कपिल मिश्रा का बर्खास्त करने की मांग की है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (आप नेता अनुराग ढ़ांडा - सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के बीच जमकर हो-हल्ला मचा है। मसले कई हैं जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग उठने लगी है। आम आदमी पार्टी के विधायक मंत्री कपिल मिश्रा पर गुरु तेग बहादुर जी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इन विधायकों की आवाज को आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी उठाया है। अनुराग ढ़ांडा ने कपिल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। आप नेता ने मंत्री कपिल पर दिल्ली दंगे में भूमिका निभाने का गंभीर आरोप लगाया है जिसको लेकर सनसनी मची है।

गुरु साहिब के अपमान से जुड़े मुद्दे पर Anurag Dhanda का तल्ख रुख

अनुराग ढ़ांडा ने एक बार फिर मुखरता के साथ अपना पक्ष रखते हुए गुरु साहिब के अपमान से जुड़ा मुद्दा उठाया है।

आप नेता ने एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर मंत्री कपिल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। अनुराग ढ़ांडा ने आप विधायकों के प्रदर्शन से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि “ये वही कपिल मिश्रा है जिसने खुलेआम दिल्ली में दंगे भड़काने का काम किया था। अब इसने गुरु तेग बहादुर जी का अपमान करने की हिमाकत की है। कपिल मिश्रा ने फेक विडियो चलाया है। इसको विधानसभा से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।” अनुराग ढ़ांडा की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियां बटोर रही है।

विधानसभा कार्यवाही को लेकर पहले भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं आप नेता

अनुराग ढ़ांडा पहले भी मुखरता के साथ विधानसभा कार्यवाही को लेकर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इससे पूर्व उन्होंने स्पीकर विजेंदर गुप्ता से आप विधायकों का निलंबन रद्द करने की मांग की थी। अनुराग ढ़ांडा ने बेबाकी से अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि आप विधायक दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा चाहते हैं। उन्हें इसकी अनुमति देने के बजाय विधानसभा की कार्यवाही के निलंबित कर दिया गया है। उनका निलंबन रद्द होना चाहिए, ताकि जनहित से जुड़े मुद्दे पर मुखरता से चर्चा हो सके। उस दौरान भी अनुराग ढ़ांडा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Exit mobile version