Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: क्लाउड सीडिंग पर फंसी सरकार, तो आप नेता ने ली...

Anurag Dhanda: क्लाउड सीडिंग पर फंसी सरकार, तो आप नेता ने ली चुटकी! प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर राजधानी में आर-पार

आप नेता Anurag Dhanda ने राजधानी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर रेखा गुप्ता सरकार को घेर लिया है। अनुराग ढांडा ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक्स पोस्ट रीट्विट करते हुए अपनी सहमति व्यक्त की है।

Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: राजधानी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी फ्रंटफुट पर नजर आ रही है। पार्टी दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेरते हुए तरह-तरह के तर्क पेश कर रही है। इसी क्रम में पार्टी के मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ नेता अनुराग ढ़ांडा ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया है। अनुराग ढ़ांडा ने क्लाउड सीडिंग पर घिरी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है। आप नेता ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता सरकार की असफलता पर सहमति व्यक्त की है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

क्लाउड सीडिंग पर फंसी दिल्ली सरकार, तो Anurag Dhanda ने ली चुटकी!

दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग से जुड़े मामले पर बुरी तरह घिरती नजर आ रही है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में सरकार द्वारा क्लाउड सीडिंग के लिए किया गया प्रयास बेनतीजा रहा है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर है।

अरविंद केजरीवाल के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है।” आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी इस पोस्ट से सहमति व्यक्त करते हुए इसे रीट्विट किया है। अनुराग ढ़ांडा की सधी हुई प्रतिक्रिया ये दर्शाती है कि कैसे आप नेता राजधानी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे को लेकर सजगता से सवाल उठाने का काम कर रहे हैं।

प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर राजधानी में आर-पार

दिल्ली में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर आर-पार की स्थिति है। आलम ये है कि सर्दियों का मौसम आते ही धुंध की परतें दिखनी शुरू हो गई है। जहरीली हवाएं लोगों के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए विपक्षी आम आदमी पार्टी ने सरकार को निशाने पर लिया है। आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से जुड़े मुद्दे से निपटने में नाकामयाब रही है। रेखा गुप्ता सरकार की नीतियां इतनी प्रभावित नहीं हैं कि प्रदूषण से निपटा जा सके। वहीं दूसरी ओर सरकार अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए तर्क पेश कर प्रत्यारोप जारी कर रही है।

Exit mobile version