Home Viral खबर Viral Video: रस्सी में बंधी भूखी गाय को बछड़े ने खिलाया खाना,...

Viral Video: रस्सी में बंधी भूखी गाय को बछड़े ने खिलाया खाना, मां-बच्चे का अटूट प्रेम देख यूजर बोला ‘इंसानों को इनसे सीखना चाहिए’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गाय और उसके बछड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि, गाय को रस्सी से बांधा हुआ है। वहीं, छोटा सा बछड़ा उसे खाना खिला रहा है। ये पल लोगों को भावुक कर रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nature is Phenomenal x

Viral Video: मां और बच्चा इंसान का हो या फिर किसी जानवर को हो दोनों में एक जैसी ही भावनाएं और लगाव देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर एक गाय और बछड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बछड़ा अपनी रस्सी से बंधी मां को खाना खिला रहा है। गाय और उसके बछड़े का ये अटूट प्रेम और केयर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कहने लगे हैं कि, इंसानों को इन जानवरों से कुछ सीखना चाहिए।

भूखी मां को बछड़े ने खिलाया खाना

ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nature is Phenomenal हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, भुट्टे के ढेर के पास एक गाय का बछड़ा खड़ा है। उसके पीछे रस्सी से बंधी हुई एक गाय है। बछड़ा अपनी भूखी मां का पेट भरने के लिए भुट्टे को उठाकर उसके पास लेकर जाता है और खिलाता है। बछड़े का अपनी मां के प्रति ये प्रेम देख यूजर्स भावुक हो गए हैं। मां और बच्चे की जोड़ी और इनका प्यार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हालंकि इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स सवाल भी उठा रहे हैं। उन्हें ये वीडियो रियल नहीं बल्कि एआई से बनाया गया फेक वीडियो लग रहा है। रियल और फेक के बीच में यूजर्स उलझे हुए हैं। हालंकि उन्हें बछड़े और गाय का रिश्ता बेहद पसंद आ रहा है।

Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक

गाय और बछड़े का ये वायरल वीडियो एक्स पर 28 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 33 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, हम इंसानों को इन जनावरों से कुछ सीखना चाहिए। दूसरा लिखता है, ये बहुत ही अच्छा है। वहीं, तमाम सारे लोग इस बच्चे को रियल बता रहे हैं। इस छोटी की क्लिप ने यूजर्स को भावुक कर दिया है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version