Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर मुखर हुए आप...

Anurag Dhanda: एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर मुखर हुए आप नेता! सरकार को कटघरे में खड़ा कर उठाए गंभीर सवाल

आप नेता Anurag Dhanda ने राजधानी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछा है। आप नेता ने एक मीडिया समूह का रिपोर्ट संलग्न कर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: एनसीआर के अलग-अलग शहरों में प्रदूषण का बढ़ता स्तर देश-दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लिन की ओर से हुई एक समीक्षा के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट की मानें तो पीएम2.5 कंसनट्रेशन द्वारा टॉप 10 प्रदूषित शहरों में जिनको स्थान मिला है सभी एनसीआर के शहर हैं। इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढ़ांडा ने सरकार को निशाने पर लिया है। प्रदूषण पर दिल्ली सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे अनुराग ढ़ांडा ने बेहद सधे अंदाज में केन्द्र व राजधानी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता ने कम शब्दों में ही जख्म देने वाली टिप्पणी कर दी है।

एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर मुखर हुए Anurag Dhanda

आप नेता अनुराग ढ़ांडा एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर मुखरता के साथ आवाज उठा रहे हैं। अनुराग ढ़ांडा ने टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट साझा की है जिसमें दिल्ली एनसीआर के 10 प्रदूषित शहरों का जिक्र है। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए अनुराग ढ़ांडा ने दिल्ली की वर्तमान सरकार के वादों पर तंज कसा है। अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है “बीजेपी = बहुत ज्यादा पॉल्यूशन।” इसका सीधा आशय दिल्ली सरकार और केन्द्र पर कसे गए तंज से है। हरियाणा का धारूहेड़ा शहर हो या दिल्ली, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़, भिवानी, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ या गुरुग्राम जैसे शहर। इन सभी जगहों पर प्रदूषण की मार का जिक्र करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने जिम्मेदारों से सवाल पूछे हैं।

प्रदूषण मुद्दे पर राजधानी में आर-पार!

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा हर साल की तरह फिर एक बार सुर्खियों में है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में धुंध की परतें आबोहवा खराब कर रही हैं। ऐसी स्थिति में विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी सख्ती के साथ दिल्ली सरकार से सवाल पूछ रही है। अनुराग ढ़ांडा भी इसी क्रम में स्थानीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर वादे याद दिलाते हुए निशाना साध रहे हैं।

Exit mobile version