Anurag Dhanda: रविवार का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत लेकर आया है। नवी मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 52 साल में पहली बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत पूरी टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक दिन पर भर-भरकर बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में आप यानी आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने वर्ल्ड चैंपियन टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। इस संबंध में आप नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।
Anurag Dhanda ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने पर आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘महिला टीम वर्ल्ड कप घर ले आई! भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि हमारी महिला क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। इस यादगार जीत के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने देश को गर्व महसूस कराया है!’
इंडियन महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। खिताबी मुकाबले में पहले बैटिंग करनी हो या फिर बाद में बॉलिंग, दोनों ही काफी मुश्किल काम होता है। महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया था, जो दक्षिण अफ्रीका की टीम के पक्ष में नहीं गया और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बैटिंग करने उतरी। इस दौरान ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद दिप्ती शर्मा ने अपनी जुझारू पारी के दम पर भारतीय टीम को 300 रनों के करीब पहुंचाया। अंत में निचले क्रम के खिलाड़ियों ने भी अपना अहम योगदान दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग के दौरान दिप्ती शर्मा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट हासिल किए। इस तरह से भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 246 रनों पर ही रोक दिया और 52 रनों के अंतर से पहली बार वर्ल्डकप जीत लिया।
