Anurag Dhanda: मंत्री कपिल मिश्रा के बाद आप नेता के निशाने पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता! बेअदबी से जुड़े आरोप में कार्रवाई की उठाई मांग

Anurag Dhanda: दिल्ली विधानसभा में बीते दिनों मचा हंगामा अब जोर पकड़ चुका है। पूर्व सीएम आतिशी पर जो आरोप बीजेपी लगा रही थी उससे जुड़ा वीडियो ही फेक निकला है। जालंधर कोर्ट ने उस वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने के निर्देश दिए हैं। अब बारी आम आदमी पार्टी की है जो बीजेपी पर हमलावर है। इसी क्रम में अनुराग ढ़ांडा ने मंत्री कपिल मिश्रा के बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता को निशाने पर लिया है। अनुराग ढ़ांडा ने विधानसभा स्पीकर पर मंत्री कपिल मिश्रा का बचाव करने के आरोप लगाए हैं। आप नेता ने तल्ख भाव में आवाज उठाते हुए बेअदबी के आरोपी मंत्री पर कार्रवाई की मांग फिर उठाई है।

विधानसभा स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता पर Anurag Dhanda का प्रहार!

राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने आज विधानसभा स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता को निशाने पर लिया है।

आप नेता ने मंत्री कपिल मिश्रा के मामले में प्रीविलेज कमेटी की जांच में खिलवाड़ का आरोप लगाया है। अनुराग ढ़ांडा का कहना है कि “दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आज खुद विधानसभा की मर्यादा को तार-तार किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीकर ने प्रीविलेज कमेटी के जांच के पहले ही अपना जजमेंट दे दिया।” दरअसल, कपिल मिश्रा द्वारा पोस्ट वीडियो को जालंधर कोर्ट द्वारा फर्जी बताए जाने के बाद स्पीकर के अधीन आने वाले प्रीविलेज कमेटी जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट सामने आने से पहले ही स्पीकर ने कमेटी की जांच को तोड़-मरोड़कर पेश करने की बात कही है। इसको लेकर अनुराग ढ़ांडा ने उन्हें निशाने पर लिया है।

मंत्री कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की उठाई मांग!

अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ मंत्री कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की मांग उठाई है। दरअसल, कपिल मिश्रा ने पूर्व सीएम आतिशी से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कथित रूप से गुरु साहिब की अपमान का दावा किया गया। हालांकि, जालंधर कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए वीडियो को एआई जनरेडेट बताया और इसे सभी प्लेटफॉर्म से हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद से अनुराग ढ़ांडा समेत अन्य तमाम आप नेता मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।