Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंसियासी उठा-पटक के बीच Arvind Kejriwal का इस्तीफा, Atishi Marlena ने CM...

सियासी उठा-पटक के बीच Arvind Kejriwal का इस्तीफा, Atishi Marlena ने CM पद की दावेदारी के बाद जारी किया अहम बयान; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Atishi Marlena: राजधानी दिल्ली का सियासी पारा तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है। तमाम राजनीतिक उठा-पटक के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही देर सुबह दिल्ली विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को विधायक दल का नया नेता चुना गया जो कि जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।

सीएम पद को लेकर चल रही तमाम दावेदारी पर पूर्ण रूप से विराम लगने के बाद आतिशी मार्लेना की ओर से अहम बयान जारी किया गया है। ऐसे में आइए हम आपको विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी के बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Atishi Marlena का अहम बयान

दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी मार्लेना ने अहम बयान जारी किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया। आतिशी का कहना है कि “मुख्यमंत्री के रूप में उनके पास दो काम हैं। पहला काम है दिल्ली की जनता की रक्षा के लिए काम करना और दूसरा काम है अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाने का काम करना।”

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा

राजनीतिक उठा-पटक के बीच अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल करीब 4:30 बजे एलजी वी के सक्सेना से मिले और उन्हें इस्तीफे की चिट्ठी सौंपकर वो वहां से निकल गए। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री का आधिकारिक सरकारी आवास भी खाली कर देंगे।

Atishi Marlena के शपथ के साथ बदल जाएगी कैबिनेट

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के साथ ही उनकी पूरी कैबिनेट का इस्तीफा हो गया है। ऐसे में जल्द ही दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी मार्लेना का शपथ ग्रहण हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि आतिशी के शपथ के साथ कैबिनेट बदल जाएगी और कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। हालाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आतिशी की कैबिनेट में किन नेताओं को स्थान मिलता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories