Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann ने Jangpura से लेकर Sangam Vihar तक भारी समर्थकों के...

Bhagwant Mann ने Jangpura से लेकर Sangam Vihar तक भारी समर्थकों के साथ किए रोडशो, बोले-‘दिल्ली की पुकार, केजरीवाल को वापस लाएंगे!’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: दिल्ली में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरे दमखम के साथ दिल्ली में एक के बाद एक रोडशो कर रहे हैं। रविवार को सीएम मान ने Jangpura से लेकर Sangam Vihar तक भारी समर्थकों के साथ रोडशो किया। Jangpura विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में रोडशो के दौरान सीएम मान और मनीष सिसोदिया के बीच अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली। सीएम मान ने कहा, ‘दिल्ली की पुकार, केजरीवाल को वापस लाएंगे!’

Bhagwant Mann ने कहा- दिल्ली में फिर केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को Sangam Vihar में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने कहा, ‘बड़ी संख्या में पहुंचे देशभक्त और क्रांतिकारी लोगों को देखकर दिल बागो-बाग़ हो गया। आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के इस उत्साह ने साबित कर दिया है कि वे दिल्ली में फिर से ईमानदार और काम की राजनीति करने वाली सरकार लाएंगे। आने वाली 5 फरवरी को झाड़ू वाला बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इंकलाब ज़िंदाबाद।’ वहीं, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान सीएम मान ने कहा कि दिल्ली में फिर केजरीवाल।

भगवंत मान बोले-‘पूरी दिल्ली के लोगों की एक ही आवाज है’

पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने इससे पहले एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा, हम दिल्ली में जहाँ-जहाँ भी जा रहे हैं, पूरी दिल्ली के लोगों की एक ही आवाज है कि फिर लाएंगे केजरीवाल। क्योंकि आम आदमी पार्टी लोगों के हकों के लिए लड़ने वाली पार्टी है। दूसरी ओर, विरोधियों के पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई एजेंडा नहीं।’

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी तरफ से पूरी ताकत झौंक रखी है। आम आदमी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में जमकर पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली में बुधवार 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं, वोटों की गिनती शनिवार 8 फरवरी को होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories