Home ख़ास खबरें Budget 2025 को लेकर Rekha Gupta ने दिए संकेत! महिला, युवाओं के...

Budget 2025 को लेकर Rekha Gupta ने दिए संकेत! महिला, युवाओं के साथ राजधानी के इन वर्गों के हित में हो सकती हैं Delhi CM की नीतियां

दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने बजट 2025 को लेकर अहम संकेत दिए हैं जिसके बाद दिल्लीवासियों के हित में कई ऐलान होने के आसार हैं। 25 मार्च को पेश होने वाले बजट में Delhi CM रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार अपने चुनावी वादों के कुछ अंशो से जुड़े ऐलान कर सकती है।

0
Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: आगामी कल दिल्लीवासियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, 25 मार्च को ही सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार Budget 2025 पेश करेगी। दिल्ली सरकार का बजट जनहित में होगा, इसको लेकर दिल्ली सीएम ने स्पष्ट संकेत दे दिया है। पारंपरिक रूप से बजट सत्र के दौरान बनने वाले ‘खीर की मिठास’ का जिक्र करते हुए सीएम Rekha Gupta ने दिल्लीवासियों के उम्मीद पर खरा उतरने की बात कही है। Delhi CM ने स्पष्ट किया है कि बजट दिल्लीवासियों के हर दर्द को दूर करके, हर समस्या का समाधान करके राजधानी को विकास की ओर ले जाएगा। BJP सरकार की रणनीतियां दिल्ली में विकास के नए अध्याय को लिखते हुए छात्र, महिला, पुरुष, बुजुर्ग समेत सभी वर्गों के हित में कदम उठाएगी।

Delhi Budget 2025 को लेकर सीएम Rekha Gupta ने दिए अहम संकेत!

दिल्ली सीएम स्पष्ट रूप से संकेत दे दिया है कि उनकी सरकार का बजट शत प्रतिशत जनहित में होगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। पारंपरिक खीर भी Budget Session शुरू होने से पहले बना ली गई है। सीएम Rekha Gupta का कहना है कि दिल्ली सरकार का बजट विकास को नई गति देगा और जनकल्याण की योजनाओं को और प्रभावी बनाएगा। इसके साथ ही इससे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी और राजधानी के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा। Delhi CM ने ये भी कहा है कि केंद्र के साथ मिलकर दिल्ली सरकार काम करेगी और विकास के नए अध्याय का शुभारंभ होगा। दिल्ली विकास का मीठा स्वाद भी चखेगी।

दिल्ली बजट में क्या-क्या ऐलान होने के हैं आसार?

इसको लेकर अभी सीएम रेखा गुप्ता या दिल्ली सरकार के किसी मंत्री की ओर से आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है। हालांकि, ये दावा किया जा रहा है कि बजट में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसके तहत Delhi CM महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराकर अपना चुनावी वादा भी पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा सीएम Rekha Gupta द्वारा छात्रों, बुजुर्गों और पुरुषों के हित का ध्यान रखते हुए भी कई ऐलान होने के आसार हैं, जो कि दिल्लीवासियों को लाभवान्वित कर सकता है।

Exit mobile version