Wednesday, December 11, 2024
Homeख़ास खबरेंNational Constitution Day: स्मारक सिक्का, डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करेगी...

National Constitution Day: स्मारक सिक्का, डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करेगी मोदी सरकार! जानें विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

Date:

Related stories

Sonia Gandhi: George Soros प्रकरण में घिरी Congress! MP Nishikant Dubey, Giriraj Singh ने उठाए सवाल; SP-RJD ने साधा निशाना

Sonia Gandhi: आज यानी 9 दिसंबर के दिन लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक हंगामा मचा है। दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित चल रही है। इसकी वजह है अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस (George Soros) का नाम उठना।

Rahul Gandhi ने Kanyakumari से Kashmir तक..! सदन में ‘अडानी’ मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए क्या बोल गई Priyanka Gandhi?

Rahul Gandhi: महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सदन में 'अडानी' मुद्दा तेजी से गूंज रहा है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) सांसदों ने आज 'अडानी' मुद्दे (Adani Issue) पर आवाज उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Abhishek Manu Singhvi: सदन में 3, तो कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास! ‘नोट की गड्डी’ मामले में Congress MP पर क्यों उठे सवाल?

Abhishek Manu Singhvi: 'सदन में 3 मिनट, तो वहीं कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास!' से समय सारिणी कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी की है।

Parliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

Parliament Winter Session: सदन में आज अडानी-अडानी के नारे गूंज रहे हैं। शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष 'अडानी' मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है।

Parliament Winter Session: Maharashtra, UP में जीतने के बाद सदन में Waqf Bill लाएगी BJP! यहां जानें INDIA Alliance की रणनीति

Parliament Winter Session: लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले सदन का सत्र आज से शुरू हो चुका है। शीतकालानी शत्र के रूप में ये 18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र होगा। सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ INDIA Alliance के लिहाज से भी शीतकालीन सत्र अहम है।

National Constitution Day: नियम-कानून और अन्य कई आवश्यक प्रावधानों का लिखित अंश जिसके अनुसार देश की सरकार चलती है उसे संविधान (Constitution) कहते हैं। भारतीय संविधान की बात करें तो ये लचीला और कठोर दोनों प्रकार का है। हम अचानक भारतीय संविधान (Constitution of India) का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 26 नवंबर (26 Nov) के दिन आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। ये 75वां संविधान दिवस (National Constitution Day) भी है और इस लिहाज से भी इसका खास महत्व है।

75वें संविधान दिवस (75th Constitution Day) को खास बनाने के लिए मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान आज स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, शीतकालीन सत्र के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खास कार्यक्रम के दौरान विरोध के कुछ स्वर भी गूंज रहे हैं। विपक्ष (Opposition) की मांग है कि दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका दिया जाए। यही वजह है कि विपक्षी दलों का विरोधी स्वर चर्चाओं में है।

National Constitution Day पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेगी मोदी सरकार!

संविधान दिवस (संविधान दिन) को और खास बनाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Govt.) ने खास तैयारी कर ली है। संविधान दिवस (75th Constitution Day) की 75वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा। इसके अलावा सदन में विधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन और संविधान की संस्कृत प्रतियां जारी होंगी। केन्द्र सरकार (Central Govt.) आज एक खास वेबसाइट भी लॉन्च करेगी जहां लोग विभिन्न भाषाओं में संविधान के बारे में जान सकेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। संविधान दिवस (National Constitution Day) पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य कई राज्यपाल भी उपस्थित रहेंगे।

संविधान दिवस पर गूंजे विपक्ष के विरोधी सुर!

‘हम भारत के लोग’ की बात करने वाले संविधान (Constitution) का व्याख्यान बेहद व्यापक है। इस ‘हम’ में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर मणिपुर अरुणांचल तक के लोगों का जिक्र होता है। इसी ‘हम’ में हमारे राजनेता भी शामिल हैं जो संविधान दिवस के दिन अपने अधिकारों के आधार पर समय-समय पर उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।

आज संविधान दिवस (Constitution Day) के दिन भी विपक्षी (Opposition) दल के नेता कुछ मांग को लेकर विरोद दर्ज करा रहे हैं। विपक्ष की मांग है कि दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका दिया जाए। वहीं सरकार का तर्क है कि नेता प्रतिपक्ष मंच पर तो रहेंगे, लेकिन संबोधन नहीं करेंगे। आधिकारिक तौर पर सिर्फ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और स्पीकर ओम बिरला ही भाषण देंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories