बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होमख़ास खबरेंDDA Housing Scheme: राजधानी में बनाएं सपनों का आशियाना! इस खास योजना...

DDA Housing Scheme: राजधानी में बनाएं सपनों का आशियाना! इस खास योजना के तहत खरीदें प्रीमियम फ्लैट्स, अंतिम तिथि से पहले निपटा लें आवेदन

Date:

Related stories

DDA Housing Scheme: आधुनिकता के इस बढ़ते दौर में जहां लोग शहरों की ओर तेजी से भाग रहे हैं। वहीं दिल्ली विकास प्राधिकरण एक खास हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। इसके तहत इच्छुक लोग दिल्ली के कड़कड़डूमा में टावरिंग हाइट्स नाम के हाई-राइज प्रोजेक्ट में शिरकत कर प्रीमियम फ्लैट्स खरीद सकते हैं। डीडीए की इस हाउसिंग परियोजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2025 शाम 6 बजे तक प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

इसके बाद शॉर्टलिस्टिंग व चयन के बाद फ्लैट खरीद सकते हैं। यहां बनाए गए फ्लैट की कीमत 1.78 करोड़ से लेकर 3.09 करोड़ रुपए तक तय की गई है। इन फ्लैट्स की ई-नीलामी 1 से 4 दिसंबर 2025 तक की जाएगी। ऐसे में आप भी आवेदन कर योजना का लाभ उठाते हुए राजधानी में सपनों का आशियाना बना सकते हैं।

बहुचर्चित DDA Housing Scheme का लाभ उठाकर बनाए सपनों का आशियाना

राजधानी में अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए डीडीए की हाउसिंग स्कीम का लाभ उठाया जा सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक डीडीए कड़कड़डूमा में टावरिंग हाइट्स नाम की हाई-राइज प्रोजेक्ट लेकर आया है। इसमें 1026 लग्जरी 2BHK अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं। इनका आकार 1542 से 2690 वर्ग फुट के बीच रहेगा।

इन अपार्टमेंट की कीमत 1.78 करोड़ से 3.09 करोड़ रुपए तक तय की गई है जिसकी ई-नीलामी 1 से 4 दिसंबर 2025 तक होगी। इसी आधार पर सफल आवेदकों का चयन होगा। डीडीए द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर चयनित आवेदकों को कुल राशि का 75 फीसदी हिस्सा पहले चरण में देना होगा। वहीं बची 25 फीसदी राशि जुलाई 2026 तक दी जा सकेगी। इसी दौरान कब्जा मिसने के आसार भी हैं।

अंतिम तिथि से पहले निपटा लें आवेदन

राजधानी के कड़कड़डूमा में टावरिंग हाइट्स नाम के हाई-राइज प्रोजेक्ट के नाम से बनाए गए अपार्टमेंट की बुकिंग डीडीए के माध्यम से की जा सकती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और अग्रिम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025, शाम 6 बजे तक है। आवेदक चाहें तो शुक्रवार शाम तक अपना आवेदन पूरा कर तय रकम का भुगतान कर सकते हैं और दिल्ली में अपने सपनों का आशियाना बुक कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी दिल्ली के किसी इलाके में घर या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो डीडीए की ये स्कीम आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories