सोमवार, दिसम्बर 15, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Air Pollution: चारों तरफ जहरीली धुंध की चादर, घने कोहरे की...

Delhi Air Pollution: चारों तरफ जहरीली धुंध की चादर, घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी; कब मिलेगी प्रदूषण से राहत?

Date:

Related stories

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर सोमवार को भी देखने को मिली। आसमान में चारों तरफ बस जहरीला स्मॉग ही रहा। साथ ही विजिबिलिटी भी काफी कम बनी हुई है। ऐसे में सुबह-सुबह घर से निकलने वाले लोगों को सड़क पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई। वहीं, सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में अभी भी एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहरीली हवा के साथ बहुत अधिक कोहरा भी दिक्कतें पैदा कर रहा है। इसका प्रभाव लोगों के साथ विमानों पर भी देखने को मिल रहा है।

Delhi Air Pollution से फ्लाइट ऑपरेशन्स हुआ प्रभावित, जारी हुई एडवाइजरी

राजधानी में दिल्ली एयरपोर्ट ने घने कोहरे की वजह से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही इंडिगो एयरलाइन ने भी सोमवार के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “आज सुबह दिल्ली में सर्दियों की पहली धुंध दिख रही है, और एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी कम हो गई है। मौसम बदलने की वजह से ऑपरेशन में बदलाव हो रहा है, इसलिए कुछ फ्लाइट्स को उड़ान भरने में थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है। हम समझते हैं कि प्लान, शेड्यूल और कनेक्शन मायने रखते हैं और हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारी टीमें आपकी पूरी यात्रा के दौरान आपकी मदद के लिए मौजूद रहेंगी।”

दिल्ली एयर प्रदूषण से बेहाल हुए कई इलाके

सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में 39 में से 38 एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर काफी लंबे समय से बहुत खराब और गंभीर कैटेगरी में प्रदूषण का स्तर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 500 के पार चला गया। इसमें वजीरपुर, रोहिणी और अशोक विहार शामिल है। सोमवार को दिल्ली में सुबह 7 बजे तक एक्यूआई 497 रिकॉर्ड किया गया।

सीएक्यूएम यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने अपने ताजा निर्देश में कहा है कि दिल्ली में सभी आउटडोर फिजिकल स्पोर्ट्स गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए। दिल्ली में इतनी खराब हवा की गुणवत्ता की वजह से बच्चों को ज्यादा देर तक फिजिकल स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए। मालूम हो कि बीते दिनों सीएक्यूएम ने दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू कर दिया था। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में कई पाबंदियों को लगा दिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलने का अनुमान नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories