---Advertisement---

Delhi Air Pollution: सावधान! आसमान में भारी स्मॉग, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवासी; सुबह घर से निकलते हैं, तो इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

Delhi Air Pollution: शनिवार को भी दिल्ली एयर प्रदूषण ने लोगों को परेशान किया। कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर रहा। भारी स्मॉग की वजह से लोगों को आगे देखने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: शनिवार, दिसम्बर 13, 2025 11:11 पूर्वाह्न

Delhi Air Pollution
Follow Us
---Advertisement---

Delhi Air Pollution: जैसे-जैसे दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर का आखिरी टाइम आ रहा है, वैसे-वैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में हर साल की तरह ही इस बार भी प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है। शनिवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के आसमान में कोहरे की घनी चादर देखने को मिली। ऐसे में जो लोग सुबह दफ्तर के लिए अपने वाहनों से निकलते हैं, उन्हें आगे का रास्ता देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर 390 दर्ज किया गया।

Delhi Air Pollution से ये इलाके सबसे अधिक प्रभावित

सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। दिल्ली का जहांगीरपुरी सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां का एक्यूआई 442 दर्ज हुआ। आनंद विहार का 435, बुराड़ी का 415, चांदनी चौक का 419, गाजीपुर का 435, आरके पुरम का 404 और रोहिणी का 436 रहा। वहीं, बीते दिन दिल्ली का एक्यूआई 386 रिकॉर्ड किया गया। पिछले गत दिनों से थोड़ी हवाएं चल रही थी, जिससे राजधानी के लोगों को हल्की सी राहत मिली थी। उधर, एनसीआर के क्षेत्रों की बात करें, तो वहां भी स्थिति काफी खराब बनी हुई है। गुरुग्राम में एक्यूआई का स्तर 317, नोएडा में 448, फरीदाबाद में 351 और मेरठ में 368 एक्यूआई रहा।

दिल्ली एयर प्रदूषण पर जल्द लागू हो सकते हैं नए उपाए

सीएक्यूएम यानी एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने कहा कि प्रदूषण से निपटने की रणनीतियां बनाने के लिए शिक्षाविदों का एक एक्सपर्ट पैनल बनाया जाएगा। यह पैनल दिल्ली-एनसीआर में हर साल होने वाले प्रदूषण के कारणों का पता लगाएगा। साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय भी सुझाएगा। इस दौरान वाहनों से निकलने वाले कार्बन को कंट्रोल करने के लिए भी कुछ उपायों को लागू किया जाएगा। पैनल के सुझावों को आगामी दो महीनों के भीतर लागू किया जाएगा।

जहरीली हवा से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, इन बातों का रखें ध्यान

मालूम हो कि अगर आप दिल्ली की जहरीली हवा में हर रोज सुबह घर से निकलते हैं, तो आपको कई तरह की बीमारियां घेर सकती हैं। इनमें अस्थमा, सीओपीडी यानी फेंफड़ों से जुड़ी दिक्कत, हार्ट से संबंधित परेशानी, आंखों में समस्या, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना आदि। अगर आप लंबे टाइम तक खराब हवा में सांस लेते हैं, तो आपको गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

इन बीमारियों से बचाव हेतु जरूरी बातों का ध्यान रखिए। अगर जरूरी नहीं है, तो सुबह-सुबह घर से निकलने से बचें। घर से निकलने से पहले साफ-सुथरा एन-95 मास्क जरूर पहने। अपने शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें। साथ ही पोषण वाला भोजन खाएं।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

India-EU FTA Deal

जनवरी 29, 2026

Ajit Pawar

जनवरी 29, 2026

Punjab News

जनवरी 29, 2026

Rashifal 29 January 2026

जनवरी 28, 2026

Fog Alert 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

कल का मौसम 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026