Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांघी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज अफरातफरी मच गई। जब 100 से अधिक विमान की आवाजाही ठप हो गई। यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं अबर खबर सामने आ रही है कि इस तकनीकी खराबी से विमानों की पार्किंग पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक माना जा रहा है कि फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया जा सकता है। यात्री घर से निकलने से पहले एडवाइजरी जरूर पढ़ ले।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली (AMSS) में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों में देरी हो रही है, जो हवाई यातायात नियंत्रण डेटा को सपोर्ट करती है।
नियंत्रक उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से संसाधित कर रहे हैं, जिसके कारण कुछ देरी हो रही है। तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं। हम सभी यात्रियों और हितधारकों की समझ और सहयोग के लिए आभारी हैं”।
एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि “दिल्ली में एटीसी सिस्टम में आई एक तकनीकी समस्या सभी एयरलाइनों के उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है, जिससे हवाई अड्डे और विमान में देरी और लंबा इंतज़ार हो रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है, और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।
हमारे केबिन क्रू और हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारी यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए तत्काल सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर अपनी उड़ान की स्थिति जाँच लें”। यात्री निकलने से पहले अपने फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें।
