Delhi Assembly Election: दिल्ली का चुनावी रण हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। केन्द्र की सत्तारुढ़ दल BJP, दिल्ली की सत्ता में आने को आतुर नजर आ रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने संगठन के मंझे खिलाड़ियों से लेकर, केन्द्रीय मंत्री और कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली एसेंबली इलेक्शन की कमान सौंप दी है। पार्टी की ओर से पीयूष गोयल, सुनील बंसल, अनुराग ठाकुर, बिप्लब देब, विनोद तावड़े समेत कई दिग्गज नेताओं को दिल्ली के चुनावी रण में उतार दिया गया है। पार्टी की कोशिश है कि Delhi Assembly Election में संभावनाओं को बेहतर किया जाए, ताकि सत्ता का इंतजार खत्म हो सके।
Delhi Assembly Election बीजेपी ने उतारी दिग्गजों की फौज
बीजेपी ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन को देखते हुए चुनावी रण में दिग्गजों की फौज उतार दी है। इस कड़ी में 27 नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें केन्द्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता और संगठन के कई मंझे खिलाड़ी शामिल हैं। पीयूष गोयल को दिल्ली कैंट और वजीरपुर सीट, तो वहीं धर्मेन्द्र प्रधान को मालवीय नगर और ग्रेटर कैलाश सीट का प्रभार सौंपा गया है। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव मेहरौली और बिजवासन सीट का प्रभार संभालेंगे और पार्टी के पक्ष में चुनावी रणनीति बनाएंगे। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन को देखते हुए गजेन्द्र शेखावत को नरेला और बवाना सीट पर रणनीति बनाने का काम सौंपा गया है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, आदर्श नगर और बुराड़ी में चुनावी रणनीति बनाकर Delhi Assembly Election में पार्टी की संभावनाओं को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
संगठन के मंझे खिलाड़ियों को दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में अहम जिम्मेदारी
सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुघ जैसे संगठन के मंझे खिलाड़ियों को भी BJP ने दिल्ली के चुनावी रण में जिम्मेदारी सौंपी है। सुनील बंसल को शालिमार बाग और त्रिनगर विधानसभा सीट, तो वहीं विनोद तावड़े को जनकपुरी और उत्तम नगर सीट की जिम्मेदारी मिली है। संगठन के ये दोनों मंझे खिलाड़ी Delhi Assembly Election में चुनावी परिणाम की संभावनाओं को बेहतर करने की दिशा में काम करेंगे। तरुण चुघ भी लक्ष्मी नगर व कृष्णा नगर सीट पर रणनीति बनाएंगे। जबकि अरुण सिंह के जिम्मे मोती नगर और मॉडल टाउन सीट आई है। पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, पीपी चौधरी, निशिकांत दुबे, विवेक ठाकुर, बिप्लब देब, अनिल जैन और सुरेन्द्र नागर समेत अन्य कुछ बीजेपी नेता भी दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालेंगे।