Maha Kumbh: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। देश-विदेश से साधु-संतों और सनातनी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह आज तीर्थराज पहुंचे। उन्होंने Maha Kumbh के दौरान संगम तट पर गंगा नदी में स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव भी थे।
वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद, महाकुंभ को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। एक तरफ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने महाकुंभ में बीजेपी नेताओं के डुबकी लगाने को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने पलटवार कर कांग्रेस की आलोचना की है।
गंगा नदी में स्नान पर Mallikarjun Kharge का बयान
आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महू में संविधान रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए वे बीजेपी पर आक्रामक नजर आए। इस दौरान उन्होंने BJP नेताओं के महाकुंभ में डुबकी लगाने को लेकर इशारों में तंज कसा। जिसके बाद इस पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। खड़गे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी नहीं मिटेगी।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने सफाई में कुछ और बातें भी कहीं। ऐसा उन्होंने इसलिए भी कहा क्योंकि Congress अध्यक्ष को लगा कि, आम जनता उनके बयान को गलत अर्थों में न ले। उन्होंने अपनी बातों पर सफाई देते हुए कहा कि हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं है। वहीं, बीजेपी सांसद Sambit Patra ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। जिसका बाइट वीडियो निजी समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स-हैंडल से शेयर किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर Sambit Patra का पलटवार
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”जब पूरी दुनिया Maha Kumbh को लेकर चर्चा कर रही है, तो भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी इसे नकारने में लगी हुई है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ को लेकर जो बयान दिया है, उसे सुनकर करोड़ों लोग दुखी हैं।” Congress President के बयान का जिक्र करते हुए Sambit Patra ने कहा कि आज बहुत सी बातें कही गईं। इस दौरान BJP MP ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि- ”क्या गंगा में स्नान करने से गरीबी मिट जाएगी? क्या इससे लोगों को रोजगार मिलेगा?”
इसके अलावा संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ”क्या Mallikarjun Kharge, कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसी अन्य धर्म के संदर्भ में इस तरह के बयान दे सकते हैं? सनातन धर्म के खिलाफ इस तरह के बयान बेहद शर्मनाक हैं। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi और कांग्रेस पार्टी को अब देश के सामने अपनी सनातन विरोधी सोच स्पष्ट करनी चाहिए… राहुल गांधी और Sonia Gandhi को सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”