Tuesday, January 21, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Election: दिल्ली में छिड़ी सियासी जंग के बीच AAP का...

Delhi Assembly Election: दिल्ली में छिड़ी सियासी जंग के बीच AAP का सख्त रुख, केन्द्र पर जमकर साधा निशाना; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Delhi में किसे बनाना चाहिए CM? ‘IITian Baba’ अभय सिंह ने सुझाया ये चर्चित नाम; किरण बेदी का जिक्र कर कह दी बड़ी बात

IITian Baba Abhay Singh: ओशो और महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर चुके आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का एक नया तड़कता-भड़कता बयान सामने आया है। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह के एक बयान ने दिल्ली की राजनीति में तड़का लगाने का काम किया है।

क्या CM फेस को लेकर Lalu Yadav के परिवार में मचा घमासान? Tej Pratap ने भी ठोकी दावेदारी! Tejashwi Yadav के लिए कितनी चुनौती?

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही पूर्व सीएम लालू यादव का परिवार सांकेतिक तौर पर दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की RJD के साथ वापसी और अब मुख्यमंत्री पद को लेकर परिवार के विचार भिन्न नजर आ रहे हैं।

Delhi में पूर्वांचलियों का दबदबा! क्यों BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla को मांगनी पड़ी माफी? चुनावी समीकरण पर कितना पड़ सकता है असर

Shehzad Poonawalla: दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंके जाने के साथ ही मतदाताओं को लामबंद करने का प्रयास जारी है। विभिन्न राजनीतिक दल तमाम ऐलान और समीकरण को साध मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश में है।

Delhi Assembly Election 2025: Karol Bagh से Patel Nagar तक CM Mann का जलवा! रोड शो के दौरान दिल्लीवासियों ने बरसाए फूल

Delhi Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से रम गए हैं। इसी बीच आज उन्होंने AAP की ओर आयोजित कई रोड शो में हिस्सा लिया है।

Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal के दांव से ध्वस्त हुई Congress! संदीप दीक्षित ने एक्सक्लूसिव बातचीत में किया बड़ा खुलासा

Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का उदय और कांग्रेस का पतन, ये दोनों राजनीतिक घटनाक्रम एक-दूसरे से जुड़े नजर आते हैं। दरअसल, 1998 से 2013 तक दिल्ली की सत्ता में रही कांग्रेस, आप के उदय के बाद ऐसी गिरी कि पार्टी के लिए उठ खड़ा होना बहुत कठिन हो गया है।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ऐसी स्थिति में उलझ गयी है जब उसकी सियासत आक्रामक होने के बजाए नकारात्मक नजर आने लगी है। आप की उपलब्धियों को ‘रेवड़ी’ बताने के सिवाय बीजेपी के पास कोई आक्रमण नहीं है। जबकि आप ने ‘रेवड़ी’ को धारण कर लिया है और वह ‘8 फरवरी 8 रेवड़ी’ के नारे के साथ चुनाव मैदान में कूद पड़ी है। आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को भी आक्रामक तरीके से प्रचारित करने और पेश करने पर भी पार्टी का फोकस दिख रहा है। Delhi Assembly Election की घोषणा से पहले और घोषणा के बाद ‘आप’ की रणनीति में ये फर्क साफ देखा जा सकता है।

‘शीशमहल’ के जवाब में ‘राजमहल’

चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद जो रणनीति आम आदमी पार्टी ने दिखलाई है वह है बीजेपी के आक्रमण पर बड़ा और कड़ा जवाबी आक्रमण। पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘शीशमहल’ को मुद्दा बनाया तो यह मुद्दा ‘राजमहल’ बनकर बीजेपी पर ही टूट पड़ा है। ‘हम सीएम हाऊस दिखाएंगे तुम पीएम हाऊस दिखाओ’ नारे ने मानो बाजी ही पलट दी है।

दिल्ली में AAP की काउंटर नैरेटिव रणनीति

बीजेपी ने नैरेटिव देने की कोशिश की है कि गरीबों को पक्का मकान दिलाने का काम मोदी सरकार कर रही है। दिल्ली में भी उसकी सरकार बनी तो आम लोगों को फायदा होगा। ‘जहां झोपड़ी वहीं मकान’ का नारा बुलन्द करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1486 मकानों की चाबी सौंपने का भव्य आयोजन किया, विज्ञापन दिए और दिल्ली के 20 लाख झुग्गी-झोपड़ी वालों को सपना दिखाने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने काउंटर नैरेटिव गढ़कर 2022 तक सबको पक्का मकान दिलाने के वादे की याद दिलाई। कहा कि जब दस साल में 4700 मकान ही दे सके, तो 5 लाख झुग्गियों को पक्का मकान बनाने में सौ साल लग जाएंगे।

BJP के लिए ‘विधूड़ी’ बने चुनौती

बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने आतिशी और प्रियंका गांधी के लिए अभद्र टिप्पणी किया। इसके बाद प्रियंका गांधी तो चुप रही, मगर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर आंसुओं के साथ संवाद करते हुए बीजेपी को करारा जवाब दिया। हालात ये हो गये कि रमेश विधूड़ी ही नहीं, बीजेपी बैकफुट पर आ गई। महिलाओं के अपमान से जुड़ा यह मुद्दा अब बीजेपी पर हमला करने के लिए आम आदमी पार्टी के पास हथियार बन चुका है। चर्चा चलने लगी है कि बीजेपी को आतिशी के खिलाफ रमेश विधूड़ी को मैदान से हटाना भी पड़ सकता है।

‘8 फरवरी 8 रेवड़ी’ की नई पैकेजिंग

दिल्ली में चुनाव की घोषणा से पहले अरविन्द केजरीवाल लगातार घोषणाएं कर रहे थे। ये घोषणाएं दिल्लीवालों को उनकी जिन्दगी में सहूलियत देने का जज्बा दिखाते हुए की जा रही थीं। अब चुनाव की घोषणा के बाद आक्रामक तरीके से आम आदमी पार्टी ने ‘रेवड़ी’ की पैकेजिंग कर डाली है। ‘8 फरवरी 8 रेवड़ी’ नाम से इस पैकेजिंग का डंका पीटा जा रहा है। इनमें शामिल हैं फ्री शिक्षा, फ्री इलाज, फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री तीर्थ यात्रा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, हर महिला को हर महीने 2100 रुपये, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा बुजुर्गों को सरकारी या प्रावेट, हर अस्पताल में अनलिमिटेड मुफ्त इलाज। नारा वही है- फिर लाएंगे केजरीवाल।

AAP की सधी रणनीति

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए सधी रणनीति अपना ली है। रेवड़ी और फ्री बीज जैसे शब्दों से बीजेपी जितने हमले बोल रही है और उनके हमलों को जितना ज्यादा जोर-शोर से उठाया जा रहा है, आप को उतना ही फायदा हो रहा है। पार्टी ने ‘रेवड़ी’ शब्द को मानो अपने सीने से चिपका लिया है। हम जनता को जनता का पैसा देते रहेंगे, बांटने से बरकत होती है, बुजुर्गों का आशीर्वाद हम लेते रहेंगे, महिलाओं का सम्मान करते रहेंगे, जैसी बोलचाल की भाषा में अरविन्द केजरीवाल ने जनता से संवाद स्थापित किया है। बीजेपी इस किस्म के प्रचार से और ज्यादा नकारात्मक प्रचार करती है और यह सिलसिला आम आदमी पार्टी को खूब भा रहा है।

‘मोदी बनाम केजरीवाल’ की लड़ाई के क्या है मायने?

बीजेपी नरेंद्र मोदी के रूप में अपना सबसे तेजस्वी चेहरा दिल्ली चुनाव में उतार लाई है। इस कदम ने दिल्ली की पूरी लड़ाई ही केजरीवाल बनाम मोदी की लड़ाई में बदल दिया है। ‘आप’ पूछ रही है कि बीजेपी का चेहरा कौन है? यानी वही सवाल जो लोकसभा चुनाव में बीजेपी विपक्षी दलों से पूछ रही थी। क्या मोदी बनेंगे दिल्ली का सीएम? यह सवाल टीवी डिबेट्स में बीजेपी नेताओं से पूछते हुए सुना जा सकता है। जाहिर है कि बीजेपी ने अघोषित रूप से यह मान लिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व पर पार्टी को भरोसा नहीं है। यह मुद्दा भी बीजेपी को उल्टा पड़ता दिख रहा है। आप ने इसके अलावा बीजेपी द्वारा घुसपैठ और रोहिंग्या का मुद्दा उठाने को नकारात्मक बताया है। आम आदमी पार्टी ने तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया है।

‘चुनावी गारंटी’ से पहले बीजेपी पर ‘आप’ का प्रहार!

‘आप’ का कहना है कि बीजेपी के लिए अब भी वक्त है। उनका चुनावी गारंटी आने वाली है। सकारात्मक रहते हुए दिल्ली के भले के लिए क्या कुछ कर सकते हैं इस पर बीजेपी को लौटना होगा। चुनाव आयोग ने आम बजट में दिल्ली के लिए घोषणा पर रोक लगा दी है। लेकिन यह भी बीजेपी को बैक फायर करने वाला है। ऐसे में आम जनता की सोच यही होगी कि बीजेपी चुनाव जीतने वाली नहीं है लिहाजा आम बजट में वास्तविक घोषणा से बच रही है। चुनावी घोषणा के जरिए वह बस औपचारिकता पूरी कर रही है। बीजेपी के लिए मुश्किल घड़ी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories