Delhi Assembly Election: चुनावी रण का घमासान राजधानी में दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन को लेकर जारी चर्चा के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। दरअसल, CM Mann लगातार आप उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर समर्थन बटोरने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने हॉट सीट कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशि के साथ रोड शो किया है। Delhi Assembly Election के बीच जारी प्रचार के बीच कालकाजी में AAP द्वारा आयोजित इस रोड शो में सीएम मान ने हुंकार भरी है। उन्होंने रोड शो में उमड़े जनसैलाब से संवाद करते हुए कहा कि “दिल्ली के 99% लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर विश्वास है। यही वजह है कि विपक्ष हतोत्साहित नजर आ रहा है।”
Delhi Assembly Election हॉट सीट Kalkaji में CM Bhagwant Mann का रोड शो
कालकाजी की सड़कों पर आज आवाजाही प्रभावित नजर आई। इसकी खास वजह है सीएम मान के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब। CM Mann ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के जारी प्रचार के बीच आज कालकाजी में हुंकार भरी है। उनका कहना है कि “दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद हमारा यही मकसद था कि लोगों के टैक्स का पैसा लोगों को सुविधाओं के ज़रिये मिलना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने 10 सालों में इसे पूरा किया है। आने वाली 5 तारीख को दिल्ली के लोग अगले 5 सालों के लिए भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में ही देंगे।”
सीएम मान ने ये भी कहा कि “बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्लीवासियों को दी गई लोक सुविधाओं को रेवड़ियाँ बताकर लोगों को झूठे जुमले सुनाकर गुमराह कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली के 99% लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर विश्वास है, इनके जुमलों पर नहीं।”
कालकाजी में उमड़े जनसैलाब ने सीएम मान पर बरसाए फूल
Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच सीएम भगवंत मान की सक्रियता काबिले तारीफ है। उन्होंने बीते दिनों राजौरी गार्डन, करोल बाग, गाजीपुर, मोती नगर समेत अन्य तमाम विधानसभाओं में AAP उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया है। इसी कड़ी में आज वे कालकाजी विधानसभा सीट पर भी पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने CM Mann पर जमकर फूल बरसाए। पंजाब सीएम के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में जनसैलाब का उत्साह नजर आ सकता है।