Friday, February 7, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Election: हॉट सीट Kalkaji में रोड शो कर CM Bhagwant...

Delhi Assembly Election: हॉट सीट Kalkaji में रोड शो कर CM Bhagwant Mann ने भरी हुंकार! बोले- ‘AAP की गारंटियों पर..’

Date:

Related stories

सैकड़ों किसानों के परिजनों को मिली नौकरी! CM Bhagwant Mann के नेतृत्व में कृषि जगत का ऐसे हो रहा कायाकल्प

CM Bhagwant Mann: कृषि जगत की तस्वीर बदलने के क्रम में पंजाब सरकार जी-तोड़ परिश्रम कर रही है। यही वजह है कि आज पंजाब में किसानों की स्थिति बदली है और कृषि जगत का कायाकल्प हुआ है।

Exit Poll को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! यहां समझें एजेंसियों के आंकलन लगाने की तरकीब और महत्व

Delhi Assembly Election 2025: मतदान के बीच अगर सबसे तेज किसी बात को लेकर सुगबुगाहट है, तो ये है एग्जिट पोल। Exit Poll को लेकर सवालों का अंबार लगना शुरू हो चुका है।

मतदान के बीच ‘बुर्के’ पर झमेला! ग्राउंड जीरो से झलका राजधानी का समीकरण; देखें Delhi Assembly Election से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

Delhi Assembly Election 2025: डीएनपी इंडिया लगातार ग्राउंड जीरो से राजधानी के सियासी माहौल को भांपने की जुगत में जुटा है। इसी क्रम में हमारे संवावददाता राहुल चौधरी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मतदाताओं से बात कर रहे हैं।

Delhi Assembly Election में किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट? ग्राउंड जीरो से बड़ा खुलासा; इस समीकरण को देख लग जाएगा अंदाजा

Delhi Assembly Election: डीएनपी इंडिया राजधानी दिल्ली के सियासी समीकरण को समझाने और आसान भाषा में बताने के लिए लगातार ग्राउंड पर मौजूद है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के जारी मतदान के बीच रिपोर्टर राहुल चौधरी आज सीमापुरी की नंदनगरी में स्थित एक पोलिंग बूछ पर पहुंचे।

Delhi Assembly Election: चुनावी रण का घमासान राजधानी में दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन को लेकर जारी चर्चा के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। दरअसल, CM Mann लगातार आप उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर समर्थन बटोरने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने हॉट सीट कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशि के साथ रोड शो किया है। Delhi Assembly Election के बीच जारी प्रचार के बीच कालकाजी में AAP द्वारा आयोजित इस रोड शो में सीएम मान ने हुंकार भरी है। उन्होंने रोड शो में उमड़े जनसैलाब से संवाद करते हुए कहा कि “दिल्ली के 99% लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर विश्वास है। यही वजह है कि विपक्ष हतोत्साहित नजर आ रहा है।”

Delhi Assembly Election हॉट सीट Kalkaji में CM Bhagwant Mann का रोड शो

कालकाजी की सड़कों पर आज आवाजाही प्रभावित नजर आई। इसकी खास वजह है सीएम मान के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब। CM Mann ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के जारी प्रचार के बीच आज कालकाजी में हुंकार भरी है। उनका कहना है कि “दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद हमारा यही मकसद था कि लोगों के टैक्स का पैसा लोगों को सुविधाओं के ज़रिये मिलना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने 10 सालों में इसे पूरा किया है। आने वाली 5 तारीख को दिल्ली के लोग अगले 5 सालों के लिए भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में ही देंगे।”

सीएम मान ने ये भी कहा कि “बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्लीवासियों को दी गई लोक सुविधाओं को रेवड़ियाँ बताकर लोगों को झूठे जुमले सुनाकर गुमराह कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली के 99% लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर विश्वास है, इनके जुमलों पर नहीं।”

कालकाजी में उमड़े जनसैलाब ने सीएम मान पर बरसाए फूल

Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच सीएम भगवंत मान की सक्रियता काबिले तारीफ है। उन्होंने बीते दिनों राजौरी गार्डन, करोल बाग, गाजीपुर, मोती नगर समेत अन्य तमाम विधानसभाओं में AAP उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया है। इसी कड़ी में आज वे कालकाजी विधानसभा सीट पर भी पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने CM Mann पर जमकर फूल बरसाए। पंजाब सीएम के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में जनसैलाब का उत्साह नजर आ सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories