Home ख़ास खबरें Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की...

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, AAP नेता Saurabh Bharadwaj ने उठाए सवाल; मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकी से प्रशासन और एजेंसियों की नींद उड़ गई है।

Delhi Bomb Threat
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकी से प्रशासन और एजेंसियों की नींद उड़ गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम को उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं आज फिर दिल्ली के 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है। गौरतलब है कि Delhi Bomb Threat को लेकर एजेंसिया, प्रशासन और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है।

दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

जानकारी के मुताबिक आज यानि 18 जुलाई 2025 की सुबह दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिली हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुँच गई।

आगे की जाँच जारी है। यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के लगभग दस स्कूलों और एक कॉलेज को पिछले तीन दिनों में ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिलने के बाद आई है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की गई और अस्थायी रूप से कॉलेज बंद कर दिए गए। वहीं Delhi Bomb Threat को लेक दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Delhi Bomb Threat पर आप नेता Saurabh Bharadwaj ने उठाए सवाल

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकी के बाद आप नेता Saurabh Bharadwaj ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “माता-पिता बेहद परेशान हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर काम पर जाते हैं, और फिर उन्हें एक फ़ोन आता है जिसमें कहा जाता है कि स्कूल में बम होने की धमकी है और उन्हें तुरंत अपने बच्चों को ले जाना होगा।

इससे अभिभावकों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है, और ऐसा लगभग हर दिन हो रहा है। सरकार खुद को पूरी तरह से लाचार बता रही है, लेकिन ऐसा नहीं चल सकता। जब राजनीतिक स्वार्थों की बात आती है, तो हर एजेंसी दिन-रात काम करती है। लेकिन जब जनकल्याण की बात आती है, तो कुछ नहीं किया जाता। कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। हम ‘जंगलराज’ देख रहे हैं।” गौरतलब है कि Delhi Bomb Threat के कारण बच्चों के अभिभावक भी काफी परेशान है।

Exit mobile version