Home ख़ास खबरें भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को Rekha Gupta सरकार का तोहफा! Delhi...

भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को Rekha Gupta सरकार का तोहफा! Delhi CM के इस कदम से चिलचिलाती धूप में भी मिलेगी भरपूर बिजली

दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने भीषण गर्मी के बीच पालम में BRPL द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 66/11 केवी GIS सब-स्टेशन का लोकार्पण किया है। Delhi CM की इस पहल से लोगों को मांग के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी, ताकि तपती गर्मी में लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: बढ़ती गर्मी के साथ राजधानी में बिजली की मांग भी बढ़ गई है। उमस और कड़ी धूप से परेशान लोग पंखा, एसी या कूलर का इस्तेमाल कर राहत पाना चाहते हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार सजग हो गई है। दिल्ली सीएम ने आज इसी क्रम में दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात देते हुए पालम में BRPL द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 66/11 केवी GIS सब-स्टेशन का लोकार्पण किया है। सीएम Rekha Gupta की ये पहल भीषण गर्मी के इस दौर में लोगों को बड़ी राहत देगी। Delhi CM के इस एक कदम से चिलचिलाती धूप में भी विद्युत का उत्पादन बढ़ेगा और आपूर्ति लोगों तक पहुंचेगी।

तपती गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को Rekha Gupta सरकार का तोहफा!

आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक अहम जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पालम में नवनिर्मित 66/11 केवी GIS सब-स्टेशन के लोकार्पण से जुड़ी जानकारी दी है। दिल्ली सीएम Rekha Gupta की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह उप-केंद्र 1170 वर्ग मीटर में निर्मित Ground+2 संरचना वाला NCR का सबसे कॉम्पैक्ट, पूर्णतः स्वचालित और SCADA-नियंत्रित विद्युत उप-केंद्र है। इसकी 63 MVA क्षमता आने वाले वर्षों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम है। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM की पहल से भीषण गर्मी के इस दौर में आम लोगों को राहत मिल सकेगी और पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आपूर्ति जारी रहेगी।

Delhi CM की पहल से चिलचिलाती धूप में भी मिलेगी भरपूर बिजली

लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो सीएम Rekha Gupta की इस पहल से लाभवान्वित होने वाले हैं। उन्हें लाभ के रूप में पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आपूर्ति होगी। दिल्ली सीएम की मानें तो स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन से प्रेरित यह परियोजना, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के 1 लाख से अधिक नागरिकों को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। यह संख्या दर्शाती है कि कैसे लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए Delhi CM लगातार कोशिशें कर रही हैं।

Exit mobile version