Home ख़ास खबरें लोगों को तपती धूप, लू से बचाएगा Rekha Gupta का हीट एक्शन...

लोगों को तपती धूप, लू से बचाएगा Rekha Gupta का हीट एक्शन प्लान! प्याऊ, वाटर ATM व हीट वार्ड निर्माण के लिए Delhi CM ने फूंका बिगुल

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने लोगों को तपती धूप और लू से बचाने के लिए हीट एक्शन प्लान लॉन्च किया है। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM की ये मुहिम लोगों के लिए वरदान साबित होगी और प्याऊ, वाटर एटीएम, हीट वार्ड का निर्माण लोगों को राहत देगा।

0
Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: तपती धूप और लू का कहर प्रारंभ हो चुका है। इसी के साथ दिल्लीवासियों की चुनौतियां बढ़ती नजर आ रही हैं। लोग तपती धूप से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता भी सजग हो गई हैं। सीएम Rekha Gupta ने इसी कड़ी में लोगों को तपती धूप और हीटवेव से राहत दिलाने के लिए हीट एक्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। Delhi CM की इस खास मुहिम का लक्ष्य लोगों के लिए व्यापक इंतजाम करना है, ताकि वे तपती धूप और हीटवेव से बच सकें। इसके तहत राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में वाटर एटीएम, हीट वार्ड, हजारों प्याऊ व शेड का निर्माण किया जाएगा। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने आज साथी मंत्री प्रवेश वर्मा और पंकज कुमार सिंह के साथ इस खास मुहिम की आगाज कर दी है।

लोगों को तपती धूप और हीटवेव से बचाएगा Rekha Gupta का हीट एक्शन प्लान!

एक ऐसा खास एक्शन प्लान दिल्ली सरकार ने बनाया है जो लोगों को तपती धूप और लू से बचाने के लिए वरदान साबित होगा। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने इसका आगाज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लोगों को तपती धूप और हीटवेव से बचाने के लिए हीट एक्शन प्लान कारगर साबित होगा। इसके तहत दिल्ली सीएम Rekha Gupta राजधानी के अलग-अलग इलाकों में वॉटर एटीएम व हजारों प्‍याऊ लगवाने का काम करेंगी। इसके अलावा Delhi CM ने सड़कों पर कूलिंग शेल्‍टर और बड़े अस्‍पतालों में हीट वार्ड बनाने के साथ गायों के लिए गौशालाएं बनवाने का ऐलान किया है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीएम की हीट एक्शन प्लान मुहिम लोगों के लिए राहत बनकर आएगी और उन्हें तपती धूप व लू से बचने में मदद मिलेगी।

हीट एक्शन प्लान उद्घाटन के अवसर पर Delhi CM ने कही बड़ी बात

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने बड़ी लकीर खींच दी है। उन्होंने कहा कि “आज हीट एक्शन प्लान कार्यक्रम में मैं सोच रही थी कि सरकार को सत्ता में आए अभी दो महीने ही हुए हैं और अब गर्मियां आ गई हैं। देश में अब तक का सबसे अधिक तापमान दिल्ली में 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जब भी बारिश होती है तो हमें जलभराव की चिंता होती है और जब गर्मी होती है तो लू चलती है और सर्दियों में प्रदूषण। लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि चाहे कोई भी मौसम आए, दिल्ली के लोग हर मौसम का आनंद लेंगे।” Delhi CM ने अपने संबोधन से संकेत दे दिया है कि वो लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए अपनी नीतियों को विस्तार देती रहेंगी।

Exit mobile version