Home ख़ास खबरें भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को हजारों जल टैंकर समर्पित करेगी Rekha...

भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को हजारों जल टैंकर समर्पित करेगी Rekha Gupta सरकार! Delhi CM की मुहिम से बुझेगी लोगों की प्यास

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार दिल्लीवासियों के लिए हजारों जल टैंकर्स का संचालन करेगी। आदर्शनगर में स्थित डीडीए ग्राउंड से इन जल टैंकरों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM की इस मुहिम से लोगों की प्यास बुझ सकेगी।

0
Rekha Gupta
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rekha Gupta: दो बूंद पानी कैसे लोगों की प्यास बुझा सकता है, इससे जुड़ी कई सारी बातें सभी ने सुनी होंगी। पर कभी-कभी लोगों को ये दो बूंद भी नसीब नहीं होता और जल के अभाव में लोग प्यास से जूझते नजर आते हैं। दिल्ली में भी ऐसी स्थिति उत्तपन्न होते लोगों ने देखा है कि कैसे पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। दिल्लीवासियों को इससे निजात दिलाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता बड़ा काम करने जा रही हैं। तपती धूप और भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सीएम Rekha Gupta दिल्लीवासियों को 1111 जल टैंकर समर्पित करेंगी। Delhi CM की ओर से समर्पित किए जाने वाले ये हजारों जल टैंकर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जल की आपूर्ति करेंगे। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीएम की इस मुहिम से लोगों की प्यास बुझेगी और उन्हें भरपूर मात्रा में पेयजल मिलेगा।

भयंकर गर्मी के बीच दिल्लीसावियों को हजारों जल टैंकर समर्पित करेगी Rekha Gupta सरकार!

एक खास जानकारी दिल्ली सीएम के सोशल मीडिया हैंडल से साझा की गई है। इसके तहत दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा की उपस्थिति में दिल्लीवासियों को तोहफा मिलने वाला है। भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता 1111 जल टैंकर्स को हरी झंडी दिखाएंगी। ये कार्यक्रम आदर्शनगर में स्थित डीडीए ग्राउंड में रखा गया है। 20 अप्रैल यानी रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली सीएम Rekha Gupta और प्रवेश वर्मा कार्यक्रम स्थ पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों को Delhi CM संबोधित करेंगी और जल टैंकर्स को हरी झंडी दिखाएंगी। सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें।

Delhi CM की मुहिम से बुझेगी दिल्लीवासियों की प्यास

ऐसा कई बार लोगों की देखा होगा कि कैसे राजधानी में पानी के लिए मारा-मारी होती है। टैंकर के आते ही लोग झुक जाते हैं जिसके कारण अफरा-तफरी की माहौल हो जाता है। साथ ही लोगों के ज्यादा होने से ऐसे बहुत से परिवार होते हैं जिनके पास पेयजल नहीं पहुंच पाता। यही वजह है कि दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने एक साथ 1111 जल टैंकर्स को हरी झंडी दिखाने का प्रण लिया है। Delhi CM की इस मुहिम से एक साथ ये हजारों टैंकर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पानी की आपूर्ति करेंगे और पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। इस कदम से लोगों की प्यास बुझ सकेगी और उन्हें तपती गर्मी में पानी के लिए दर-बदर भटकना नहीं पड़ेगा।

Exit mobile version