Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंमानसून से पहले जलभराव से निपटने के लिए Rekha Gupta सरकार ने...

मानसून से पहले जलभराव से निपटने के लिए Rekha Gupta सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान! Delhi CM के कदम से सुदृढ़ होगा लोगों का जीवन

Date:

Related stories

Rekha Gupta: बारिश की बूंदे अभी भले ही दिल्ली के जमीन पर ना गिरी हों, लेकिन इनसे होने वाली दिक्कतों से निपटने की तैयारी शुरू है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने तो बकायदा जलभराव जैसी समस्या से निपटने के लिए मास्टर प्लान तक तैयार कर लिया है। नालों की सफाई, सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन के लिए दिल्ली सीएम Rekha Gupta की ओर से अभी से निर्देश दिए जा रहे हैं। बजट में भी दिल्ली सरकार ने 603 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, ताकि मानसून के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सके। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM के इस कदम से राजधानी वासियों को जीवन सुदृढ़ होगा। साथ ही बारिश के दौरान उन्हें होने वाली उन तमाम समस्याओं से भी निजात मिलेगा जिसके कारण उनका सफर दुश्वार हो जाता है।

मानसून से पहले जलभराव से निपटने के लिए Rekha Gupta सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान!

जलभराव किस कदर लोगों के लिए दिक्कत का विषय बनता है, ये जगजाहिर है। जरा सी बारिश में दिल्ली के नाले ओवरफ्लो हा जाते हैं और सड़के लबालब पानी से भर जाती है। यही वजह है कि अबकी बार दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता मानसून से पहले ही जलजमाव से निपटने की तैयारी करती नजर आ रही है। सीएम Rekha Gupta लगातार क्लोज मॉनिटरिंग कर आवश्क निर्देश भी जारी कर रही है। Delhi CM की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीजेपी सरकार ने इस समस्या के जड़ से निदान के लिए, नालों की सफाई, सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन के लिए 603 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इस भारी-भरकम धनराशि की मदद से जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगा और लोगों को होने वाली दिक्कत खत्म होगी।

Delhi CM के कदम से सुदृढ़ होगा राजधानी वासियों का जीवन!

मानसून के दिनों में बारिश के कारण जब जलभराव होता है, तो व्यवसाय करने वाले लोग भी बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ियों तक में बारिश का पानी पहुंचता है जो कि कई बिमारियों का कारण भी बनता है। यही वजह है कि Delhi CM रेखा गुप्ता इस मसले को लेकर गंभीर हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए बजट में इसे स्थान दिया, ताकि लोगों को जलजमाव से जुड़ी समस्या से निदान दिलाया जाए। यदि दिल्ली सीएम अपने इस मुहिम में सफल हुईं तो निश्चित रूप से लोगों का जीवन सुदृढ़ होगा और उन्हें तमाम चुनौतियों से निजात मिलेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories