Rekha Gupta: राजधानी में अंतिम तबके तक शिक्षा की लौ पहुंचाने में नई सरकार जुट गई है। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रतिबद्धता दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के प्रयासों से भी झलकती है। अभी बीते दिनों ही दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए निशुल्क NEET व CUET की तैयारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया था। अब दिल्ली सीएम Rekha Gupta खुद ग्राउंड पर सक्रिय हैं। Delhi CM ने परिवहन विभाग की नकेल कसने के बाद अब सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। सनद रहे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सीएम रेखा गुप्ता लगातार स्कूलों में पहुंचकर स्थिति की बारीक निगरानी में जुटी हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीएम की बढ़ती सक्रियता से शिक्षा जगत का कायाकल्प होगा और लाखों बच्चों तक शिक्षा की लौ पहुंचेगी।
परिवहन के साथ शिक्षा जगत का कायाकल्प कर रही Rekha Gupta सरकार!
बीते दिनों ही दिल्ली सीएम ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में निर्देश दिए थे। इसके बाद तमाम रिंग रोड व अन्य सड़कों पर निर्माण कार्य को रफ्तार मिली। अब इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता की सरकार शिक्षा जगत का कायाकल्प करने पर भी विचार कर रही है। इस दिशा में Delhi CM लगातार ग्राउंड पर मौजूद होकर स्थिति की निगरानी में जुटी हैं। सीएम Rekha Gupta ने राजधानी में स्थित एक सरकारी स्कूल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। सीएम रेखा गुप्ता की सक्रियता का असर ये है कि शिक्षा महकमा अलर्ट पर है और विभागिय कर्मचारी लगातार स्थिति की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दिल्ली सीएम की सक्रियता से अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं।
Delhi CM की मुहिम से लाखों बच्चों तक पहुंचेगी शिक्षा की लौ
सीएम रेखा गुप्ता की सक्रियता इस बात का संकेत है कि निकट भविष्य में राजधानी की शिक्षा व्यवस्था बदल जाएगी। दिल्ली सीएम के निर्देश पर विभागीय अधिकारी लगातार शिक्षा जगत में सुधार कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि शिक्षा के प्रसार को लेकर सीएम Rekha Gupta की मुहिम लाखों बच्चों को लाभवान्वित करेगी। Delhi CM की तत्परता से सरकारी अधिकारी बिना किसी लापरवाही के बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ेंगे और उन तक शिक्षा की लौ पहुंचाने का काम करेंगे।