Rekha Gupta: राजधानी का मंजर बदलने वाला है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग से अपने ड्रीम मिशन का आगाज कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीएम की इस पहल से राजधानी में रहने वाले गरीबों तक विकास पहुंचाना और हर बस्ती को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना आसान होगा। सीएम Rekha Gupta ने स्वयं ही प्रफुल्लित भाव में इसकी जानकारी दी है। दिल्ली सरकार अब इस दिशा में कोशिश कर रही है कि राजधानी का हर इलाके तक बेहतर बुनियादी सुविधाएं पहुंचे और सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुचारू विकास से हर इलाका जुड़ सके। Delhi CM रेखा गुप्ता इसी दिशा में काम करते हुए अपने ड्रीम मिशन को आगे बढ़ा रही हैं।
दिल्ली के हर इलाकों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ेगी Rekha Gupta सरकार!
एक बड़ा बदलाव लाने की दिशा में प्रयासरत रेखा गुप्ता सरकार राजधानी के हर इलाके को तमाम बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने की बात कह रही है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, साफ-सफाई अन्य तमाम चीजें हैं जिनकी जरूरत इंसानको ताउम्र रहती है। दिल्ली सीएम Rekha Gupta की प्राथमिकता रही है कि, वे झुग्गी-झोपड़ियों तक की स्थिति सही कराएं। सत्ता में आने के बाद भी उनकी जुबान पर झुग्गी-झोपड़ियों का विकास अक्सर नजर आता है। यही वजह है कि इसे Delhi CM का ड्रीम मिशन माना जाता है जिसका आगाज शालीमार बाग से हुआ है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने आज शालीमार बाग में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा है कि दिल्ली के हर इलाके तक बेहतर बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना और सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ इनका जुड़ाव सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
Delhi CM के ड्रीम मिशन के पूरा होते ही बदलेगी लाखों लोगों की जिंदगी
एक ऐसे दिल्ली का निर्माण जिममें हर इलाके तक स्वच्छ जल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन समेत अन्य तमाम बुनियादी सुविधाओं की पहुंच हो दिल्ली सीएम का ड्रीम मिशन है। यही वजह है कि सीएम Rekha Gupta लगातार क्लोज मॉनिटरिंग कर स्थिति पर नजर जमाए हुए हैं। उन्होंने बीते कल भी स्पष्ट किया था दिल्लीवासियों को उनका हक दिलाने के साथ गरिमा के साथ उन्हें जीवन जीने का अवसर देंगे। ऐसे में स्पष्ट है कि Delhi CM का ड्रीम मिशन जिस दिन पूरा हुआ, उस दिन लाखों ऐसे लोगों की जिंदगी बजल जाएगी जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।