Saturday, May 24, 2025
Homeख़ास खबरेंऑक्सीजन से लेकर हर चीज का पुख्ता इंतजाम! COVID के बढ़ते मामलों...

ऑक्सीजन से लेकर हर चीज का पुख्ता इंतजाम! COVID के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट पर Delhi CM Rekha Gupta, फ्रंटफुट से संभाला मोर्चा

Date:

Related stories

Rekha Gupta: मामले की गंभीरता को देखते हुए देश की तमाम सरकारें अलर्ट हो गई हैं। इसी फेहरिस्त में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार भी फ्रंटफुट से मोर्चा संभाल रही है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस दिशा में सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम Rekha Gupta की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर हर चीज का पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। Delhi CM ने कहा है कि सरकार किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो सरकार सभी तरह के इंतजाम करने में सक्षम है।

COVID के बढ़ते मामलों के बीच सतर्क हुईं सीएम Rekha Gupta

दिल्ली सीएम फ्रंटफुट पर हैं और सामने से मोर्चा संभाल रही हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि सरकार किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस दिशा में दिल्ली सरकार की ओर से सभी हॉस्पिटल को हर विषम परिस्थिति के लिए तैयार रखा गया है। सीएम Rekha Gupta ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे किसी भी हालत को लेकर पैनिक ना हों और स्थिरता से काम लें। Delhi CM ने कहा है कि राजधानी के सभी अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं। दिल्ली सरकार सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर हर एक चीज की पूरी उपब्धता सुनिश्चित कर रही है। सरकार की कोशिश है कि पैंडेमिक के दौर में किसी तरह की अफरा-तफरी ना मचे और स्थिरता से सारे इंतजाम निपटाए जाएं।

राजधानी में पैर पसार रहे कोरोना के मामलों पर Delhi CM का पक्ष!

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना के 30 केस सामने आए थे। सरकार का कहना है सारे मामले प्राइवेट लैबों में से आए हैं। ऐसे में किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीएम Rekha Gupta का साफ कहना है कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए सारे इंतजाम हैं। ऑक्सीजन से लेकर हर तरह के आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते Delhi CM और बारीकी से परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और एक-एक पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार काम कर रहे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगर कोई भी स्थिति आई तो हम पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories