Rekha Gupta: उन तमाम लोगों पर दिल्ली सरकार का चाबुक चलने वाला है, जो फर्जी तरीके से सब्सिडी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने खुद इसकी पुष्टि की है। एक निजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में सीएम Rekha Gupta ने स्पष्ट किया है कि सब्सिडी योजनाओं का पुन: सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद उन सभी नामों को लाभार्थी सूची से हटाया जाएगा, जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं। Delhi CM की इस मुहिम से उन तमाम पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिलेगा, जो किसी न किसी कारणवश इससे वंचित हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की ये मुहिम फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वालों की नकेल कसेगी और पात्र नागरिकों की दशा-दिशा बदलेगी।
योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों की नकेल कसेगी Rekha Gupta सरकार!
एक निजी समाचार पत्र समूह को दिए साक्षात्कार में दिल्ली सीएम ने सब्सिडी योजनाओं का गलत तरीके से लाभ उठा रहे लाभार्थियों तक बड़ा संदेश पहुंचाया है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सब्सिडी योजनाओं की सूची से वो तमाम नाम हटाए जाएंगे, जो गलत तरीके से जुड़े हैं। वहीं उन ए नामों को सूची से जोड़ा जाएगा, जो योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने स्पष्ट किया है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन जारी रहेगा और इनके सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। Delhi CM ने कहा है कि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, पानी व बिजली पर सब्सिडी, बुजुर्गों को पेंशन, गर्भवती महिलाों को आर्थिक मदद, दिव्यांगों को मदद आदि देने की मुहिम चलती रहेगी। इन सभी योजनाओं में नए नामों को जोड़कर पात्रों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।
Delhi CM की इस मुहिम से पात्र नागरिकों की बदलेगी दशा!
यदि सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ऐसा करती है, तो इसका सीधा असर अभाव की मार झेल रहे दिल्लीवासियों पर पड़ेगा। राजधानी के वे लोग जो वास्तव में योजना के पात्र हैं और फर्जीवाड़े के कारण सब्सिडी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं, उन सभी की दशा-दिशा दिल्ली सीएम Rekha Gupta के इस कदम से बदल सकती है। यदि सत्यापन के बाद उन तमाम पात्र नागरिकों के नाम सब्सिडी योजनाओं की सूची से जुड़ेंगे, तो वे भी आर्थिक मदद पाकर सशक्त हो सकेंगे और Delhi CM की विकसित राजधानी मुहिम को रफ्तार दे सकेंगे।