Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंप्रदूषण मुक्त दिल्ली की दिशा में Rekha Gupta का सख्त कदम! Delhi...

प्रदूषण मुक्त दिल्ली की दिशा में Rekha Gupta का सख्त कदम! Delhi CM की पहल से छाएगी हरियाली; जानें कैसे बदलेगी तस्वीर?

Date:

Related stories

Rekha Gupta: दिल्ली की आबो-हवा अब बदलने वाली है। सीएम रेखा गुप्ता ने उस पहल को हरी झंडी दिखाई है जो निकट भविष्य में राजधानी की तस्वीर बदलेगी। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने आज इसी क्रम में भलस्वा लैंडफिल साइट पर हरियाली की नींव रखते हुए Bamboo Plantation Drive की शुरुआत कर दी है। Delhi CM की ये खास पहल राजधानी के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। जहां पहले कूड़ा-कचरा का ढ़ेर नजर आता था, वहां अब हरियाली दिखेगी और लोगों को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मिलेगी। सीएम रेखा गुप्ता के इस पहल से निकट भविष्य में राजधानी की तस्वीर बदली नजर आएगी और अवसरों को कई द्वार खुलेंगे।

प्रदूषण मुक्त दिल्ली की दिशा में Rekha Gupta का सख्त कदम!

भलस्वा लैंडफिल साइट पर आज दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने हरियाली की नींव रख दी है। सीएम Rekha Gupta के एक्स हैंडल से इस संबंध में जानकारी सांझा की गई है। Delhi CM ने बताया है कि एक नई शुरुआत के तहत जहां कभी कूड़े के पहाड़ थे, वहां अब हरियाली की नींव रखी गई है। डबल इंजन सरकार ने एक और वादा पूरा करते हुए Bamboo Plantation Drive की शुरुआत कर दी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सांसद योगेंदर चंदोलिया की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारंभ हुआ है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का दावा है कि जल्द ही राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा और यहां की तस्वीर बदली जाएगी।

Delhi CM रेखा गुप्ता की पहल से बदलेगी तस्वीर!

सीएम रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली सरकार ने बांस का चयन खास उद्देश्य से किया है। बांस का पौधा 30 फीसदी से अधिक ऑक्सीजन प्रदान करता है और कम पानी में तेजी से बढ़ने के साथ प्रदूषण को प्रभावी रूप से कम करने में सहायक होता है। यही वजह है कि दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व में बेंबू प्लांटेशन ड्राइव को रफ्तार दी जा रही है। आसार जताए जा रहे हैं कि Delhi CM की ये पहल राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहायक होगी और लोगों को रोग से छुटकारा मिल सकेगा। इसके साथ ही जहां कूड़े-कचड़े के ढ़ेर हैं वहां हरियाली छाएगी जिससे राजधानी की तस्वीर बदली नजर आएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories