Rekha Gupta: नई-नवेली दिल्ली सरकार प्रभावी रूप से दिल्लीवासियों की समस्या का समाधान करने में जुट गई है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार सरकार में शामिल लोग लगातार निर्माण कार्य, जलजमाव, सीवरेज दिक्कत समेत अन्य कई वाजिब परेशानियों पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने स्वयं सभी विधायकों व अधिकारियों को निर्देश दे रही हैं, ताकि कार्य समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा हो। सके। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM के प्रयासों से राजधानी जल्द ही जलजमाव से मुक्त हो सकेगी। इसका सीधा असर दिल्लीवासियों के जीवन पर पड़ेगा और वे तमाम बीमारियों से बचकर सुरक्षित व स्वस्थ्थ जीवन यापन कर सकेंगे।
दिल्ली को सीवर जाम व जलभराव से मुक्त करेंगी Rekha Gupta!
सीएम रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल से सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पोस्ट जारी किया गया है। Delhi CM रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “स्वच्छ, विकसित और जलभराव मुक्त दिल्ली के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानसून के दौरान दिल्लीवासियों को सीवर जाम और जलभराव की परेशानियों से बचाने के लिए हमने अभी से मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है।” दिल्ली सीएम Rekha Gupta आगे लिखती हैं कि “नालों की सफाई को प्राथमिकता देते हुए, अधिकारियों और स्थानीय विधायकों की जिम्मेदारी तय की जा रही है, ताकि यह कार्य समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा हो। हमारा लक्ष्य है एक स्वच्छ, सुंदर और सुचारू रूप से संचालित दिल्ली, जहां हर नागरिक को बेहतरीन सुविधाएँ मिलें।” दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बातों का आशय स्पष्ट है कि वे राजधानी को सीवर जाम व जलभराव से मुक्त करेंगी।
Delhi CM के प्रयासों से बदलेगी राष्ट्रीय राजधानी की तस्वीर
मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में जलजमाव व सीवर जाम की समस्या बेहद गंभीर है। यही वजह है कि हल्की बारिश में दिल्ली की तमाम सड़कें पानी से लबालब भर जाती हैं। यही वजह है कि दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने इसे प्राथमिकता देते हुए निदान के प्रयास किए हैं। दिल्ली सरकार की सक्रियता कहीं न कहीं सीवर जाम और सड़कों पर होने वाले जलजमाव को खत्म करने की जुगत में है। दावा किया जा रहा है कि यदि Delhi CM रेखा गुप्ता अपने प्रयासों में सफल हो पाती हैं, तो निश्चित रूप से राजधानी की तस्वीर बदल सकेगी और बारिश के दिनों में लोगों को होने वाली समस्या से निजाप मिल सकेगा।