Rekha Gupta: राजधानी में विकास कार्यों को अब रफ्तार मिलने वाली है। सीएम रेखा गुप्ता ने एक छोर से विकास परियोजनाओं को रफ्तार देने की ठान ली है। वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा हैं जो लगातार मौके पर मुआयना कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली सीएम Rekha Gupta की इस रणनीति और सक्रियता का असर राजधानी पर पड़ेगा। निकट भविष्य में दिल्ली का कायाकल्प बदला नजर आ सकता है। नई सड़कों से लेकर फ्लाईओवर, अस्पताल, स्कूल समेत अन्य कई संरचनाएं बनाई जा सकती हैं। Delhi CM रेखा गुप्ता के नेतृत्व में होने वाले इन तमाम कार्यों का असर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जनता पर पड़ेगा और उनकी स्थिति पहले से बेहतर होगी।
दिल्ली सीएम Rekha Gupta के फैसलों से बदलेगी लोगों की जिंदगी!
फैसलों की एक झलक ने दिल्ली के पूरे सियासी समीकरण का अंदाज बयां कर दिया है। आयुष्मान योजना को पहली बैठक में ही लागू कर रेखा गुप्ता की सरकार ने कई संभावनाओं को जन्म दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM रेखा गुप्ता ऐसे तमाम निर्णय लेंगी जिससे राजधानी के लोगों का ताल्लुकात है। Rekha Gupta के इन फैसलों से ही दिल्लीवासियों के समक्ष अवसरों के द्वार खुलेंगे। दिल्ली के लोग मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले ऐलान से लाभवान्वित होकर एक के बाद एक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे और राजधानी की तस्वीर बदलने में अपना योगदान देंगे।
Delhi CM की सक्रियता से तेज हुई विकास कार्यों की रफ्तार!
बता दें कि रेखा गुप्ता ने जबसे राजधानी की कमान संभाली है, तब से वो लगातार एक्शन मोड मे हैं। उनके निर्देशानुसार ही दिल्ली कैबिनेट के अन्य मंत्री भी ग्राउंड पर जाकर लोगों से मिलने और विकास कार्यों का जायजा लेने का काम कर रहे हैं। मसलन प्रवेश वर्मा ने बारापुला फ्लाईओवर और डिफेंस कॉलोनी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। दिल्ली सीएम Rekha Gupta का स्पष्ट निर्देश है कि ठप या सुस्त पड़े सभी विकास कार्यों को रफ्तार दी जाए। Delhi CM ने स्पष्ट किया है कि निर्माण से जुड़े काम भी जल्द पूरे किए जाएं, ताकि कनेक्टिविटी बढ़े और लोगों के समक्ष अवसरों के द्वार खुलें। जब कनेक्टिविटी बेहतर होगी, लोगों की पहुंच आसान रहेगी तो व्यापार या स्वरोजगार के तमाम अवसर लोगों के समक्ष होंगे। इसके परिणामस्वरूप राजधानी की तस्वीर पहले के मुकाबले रुपांतरित हो सकेगी।