Delhi Dehradun Expressway: देश की राजधानी और देवभूमि उत्तराखंड को जोड़ने वाला मचअवेटिड दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे अपने अंतिम दौर में है। जी हां, कई ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में लोगों को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सौगात मिल सकती है। कई खबरों में बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड यानी एनपीआर को जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो हापुड़, गाजियाबाद के लोनी को सबसे ज्यादा फायदा होने की संभावना जताई जा रही है।
Delhi Dehradun Expressway एनपीआर से जोड़ने की चल रही है तैयारी
खबरों की मानें, तो नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से 3 चरणों में जोड़ा जा सकता है। इसे पहले चरण के तहत हापुड़ रोड से मेरठ रोड तक 6.4 किलोमीटर लंबा होगा। नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड की शुरुआत दिल्ली-हापुड़ रोड से होगी और यह रास्ता गाजियाबाद के लोनी तक सीधा तक जाएगा। दूसरे चरण में अमरनाथ रोड से हिंडन नदी तक का रास्ता लगभग 8.6 किलोमीटर हो सकता है।
वहीं, इसके तीसरे चरण में अहिंडन नदी से भोपुरा रोड तक कनेक्टिविटी की जा सकती है। इस रास्ते की कुल लंबाई लगभग 20 किलोमीटर बताई जा रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से जोड़ने के लिए एक नया लिंक रोड बनाने का विचार कर रहा है। ऐसा होने से गाजियाबाद से लोनी तक सीधी कनेक्टिविटी होगी।
Delhi Dehradun Expressway के एनपीआर से जुड़ने पर हापुड़ को होंगे कई फायदें
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड को जोड़ने पर हापुड़ को काफी फायदा हो सकता है। नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ने के बाद हापुड़ के कई उद्योगों में तेजी देखने को मिल सकती है। हापुड़ के प्रमुख उद्योग जैसे-पापड़, स्टेनलेस स्टील के पाइप, सिलाई मशीनें और लकड़ी उद्योगों को लाभ हो सकता है।
उधर, गाजियाबाद को भी नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड के दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ने पर काफी फायदा हो सकता है। गाजियाबाद शहर में आने वाला ट्रैफिक पहले से कम हो जाएगा। नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड के बनने के बाद दिल्ली, लोनी से मेरठ और हरिद्वार जाने वाले ट्रैफिक को गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। मेरठ और हरिद्वार की यात्रा करने वालों का समय बचेगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एनपीआर से जुड़ने पर आया अपडेट
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Delhi Dehradun Expressway को नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से जोड़ने के लिए काफी तेजी से काम चल रहा है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड का राज नगर एक्सटेंशन वाला हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड के इस हिस्से को शुरू करने के लिए राज नगर एक्सटेंशन वाले हिस्से पर सेंट्रल वर्ज का कार्य किया जा रहा है। कई आला अधिकारियों का कहना है कि इस रोड को जल्द ही यातायात के लिए खोला जा सकता है।