Delhi Dehradun Expressway: एशिया के सबसे लंबे वाइल्डलाइफ कॉरिडोर यानी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। आपको बता दें कि लगभग 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 14 किलोमीटर का वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार किया गया है। वाइल्डलाइफ कॉरिडोर का सबसे बड़ा फायदा होगा कि इसके जरिए जानवरों और वाहनों का आमना-सामना नहीं होगा। वाइल्डलाइफ कॉरिडोर को राजाजी नेशनल पार्क के करीब बनाया गया है। यह क्षेत्र हाथी, तेंदुए, हिरण और कई जानवरों का घर है। ऐसे में इस वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के निर्माण में काफी सतर्कता बरती गई है। इस मार्ग में अंडरपास, सुरंग और एलिवेटेड सड़कें होंगी, जिससे पशुओं को आवागमन में कोई बाधा नहीं आएगी।
Delhi Dehradun Expressway Opening Date
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर अभी भी कुछ कार्य बाकी रह गया है। ऐसे में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने की डेट जुलाई के आखिर में होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई के आसपास इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा सकता है। ऐसे में अगस्त महीने में वाहन इस एक्सप्रेसवे के जरिए तेज रफ्तार के साथ दौड़ सकेंगे।
Delhi Dehradun Expressway पर बचा है इतना कार्य
जानकारी के अनुसार, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के सहारनपुर सेक्शन पर लगभग 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हुआ है। ऐसे में बचा हुआ 5 फीसदी काम अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई के अंत तक एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के जरिए सहारनपुर से देहरादून जाने वालों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, आने वाले समय में इसे पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। इसके बाद यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून के सफर को 6 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे कर देगा। इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे ये जिलें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi Dehradun Expressway को तैयार करने में कुल 12 से 13 हजार करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर देहरादून तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से बागपत, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, शामली, रुड़की, हरिद्वार और देहरादून पर जाकर समाप्त हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड के कई जिले आपस में लिंक हो जाएंगे। इससे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को खोलने के संबंध में अभी तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।