Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Dehradun Expressway: इंडिया के पहले साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा...

Delhi Dehradun Expressway: इंडिया के पहले साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा यह लिंक रोड, मसूरी जाने वालों की हो सकती है बल्ले-बल्ले

Delhi Dehradun Expressway: इंडिया के पहले साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे से नोएडा का लिंक रोड कनेक्ट होगा। इससे मसूरी जाने वालों की बल्ले-बल्ले हो सकती है।

Delhi Dehradun Expressway
Photo Credit: Google

Delhi Dehradun Expressway: देश में इन दिनों अलग-अलग राज्यों में कई एक्सप्रेसवे तैयार किए जा रहे हैं। इस लिस्ट में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे इंडिया का पहला साउंड प्रूफ एक्सप्रेसवे होगा। इसमें कई तरह की खूबियां जोड़ी गई हैं। एक्सप्रेसवे पर 12 किलोमीटर लंबे हिस्से को इस सुविधा से लैस किया जाएगा। इस सुविधा के जुड़ने के बाद एक्सप्रेसवे पर दौड़ने वाली गाड़ियों की आवाज एक्सप्रेसवे के नीचे जंगल सफारी तक नहीं जाएगी। साथ ही रात के दौरान वाहनों की तेज हैडलाइट की रोशनी भी एक्सप्रेसवे के नीचे जंगल सफारी तक नहीं पहुंचेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जंगल सफारी में रहने वाले जानवरों को इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

Delhi Dehradun Expressway से लिंक होगा नोएडा, ग्रेटर नोएडा

वहीं, गर्मी के मौसम में बहुत सारे लोग दिल्ली-एनसीआर से पहाड़ों की सैर पर घूमने जाते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे आपके लिए आने वाले समय में वरदान साबित हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा से 35 किलोमीटर लंबा लिंक रोड बनाया जाएगा, जिसे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट करने की योजना है। इस एक्सप्रेसवे को नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के बाद नोएडा के आसपास रहने वाले लोग आसानी से उत्तराखंड के मसूरी तक का सफर पूरा कर पाएंगे।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद मसूरी तक का सफर होगा आसान

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एनएचएआई नोएडा से 35 किलोमीटर लंबे लिंक रोड की डीपीआर पर तेजी से काम कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो Delhi Dehradun Expressway शुरू होने के बाद देहरादून के आशारोड़ी से मसूरी तक का सीधा मार्ग बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि यह 4 लेन की रोड हो सकती है। इसी मार्ग के जरिए नोएडा से आने वाले लोग आसानी से मसूरी तक का सफर पूरा कर सकेंगे। वहीं, हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जून से पूरी तरह से खुल सकता है। फिलहाल इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कुछ भी अंतिम नहीं किया गया है।

Exit mobile version