Home लाइफ़स्टाइल गर्मियों में फटे हुए बेजान होंठ का ऐसे रखें ख्याल! गुलाबी लिप्स...

गर्मियों में फटे हुए बेजान होंठ का ऐसे रखें ख्याल! गुलाबी लिप्स देख सब पूछेंगे ‘क्या है राज’

Summer Lip Care: गर्मी में फटे हुए होंठ से अगर आप परेशान हैं तो आप इन 5 टिप्स को अपना कर अपने फोटो को मुलायम बना सकते हैं। जो निश्चित तौर पर कारगर साबित हो सकता है।

0
Photo Credit- Google Summer Lip Care

Summer Lip Care: गर्मी आते हैं चेहरे की रंगत बदल जाती है और कहीं ना कहीं हमारे होठों पर इसका असर देखने को मिलता है। लू सी चलने वाली गर्म हवा की वजह से ना सिर्फ चेहरा बल्कि हमारे होठों का बुरा हाल होता है। ऐसे में इसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है ताकि फटे हुए होंठ की वजह से आपको फजीहत का सामना न करना पड़े। ऐसे में इन टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपको गुलाबी लिप्स देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर में आसानी से इन Summer Lip Care Tips को ट्राई कर सकते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियां से पाएं पिंक लिप्स

गुलाब की पंखुड़ियां को दूध में भिगोकर आप 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर आप अपने होठों पर लगाए। 10 से 15 मिनट में आपको खुद इसका फर्क देखने को मिलेगा। आपका होठ गुलाबी हो जाएगा और मुलायम लिप्स देखकर सब आपसे राज पूछेंगे। गर्मी के लिए यह भी एक परफेक्ट Summer Lip Care टिप्स है।

नारियल का तेल इस तरह करें इस्तेमाल

नारियल के तेल को आप एक मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके होठों को नमी देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आपको बता दे कि अगर आप गर्मी में नारियल का तेल दो से तीन बार होठों पर लगाते हैं तो इसका असर आपको खुद ब खुद देखने को मिल जाएगा। यह आपकी होठों को फटने से बचाएगा।

शहद से बनाएं Summer Lip Care के लिए पेस्ट

आप शहद को अपने होठों पर लगाकर 2 मिनट के लिए छोड़े और उसके बाद वैसलीन लगाकर 15 मिनट के बाद आप अपने होठों को पानी से धो लें। इससे आपको फायदा देखने को मिलेगा। शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपके होठों को पोषक तत्व देकर गर्मी में फटने से बचाएगा।

खीरे से लिप्स को करें हाइड्रेटेड

समर लिप केयर में खीरा आपके लिए रामबाण से कम नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके टुकड़े होठों पर रगड़ने से आपके लिप्स हाइड्रेटेड रहेंगे। इसका रूखापन हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

एलोवेरा जेल लगाने से भी मिलेगा फायदा

आप बाजार से खरीदे हुए एलोवेरा जेल या फिर पौधे से एलोवेरा जेल निकालकर इसे होठों पर लगाएं। इससे भी आपके लिप्स मुलायम होंगे और यह गर्मियों में नहीं फटेंगे। यह डेड स्किन को हटाकर फोटो को मुलायम बनाता है।

Exit mobile version