Delhi Dehradun Expressway: उत्तर भारत के 3 प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है। साथ ही दिल्ली से उत्तराखंड के कई अहम इलाकों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस साल 6 जून 2025 को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
इस दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाना काफी लाभदायक होता है। माना जाता है इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी हरिद्वार में मां गंगा का आर्शीवाद लेने की योजना बना रहे हैं, तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से हरिद्वार तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए एक ही दिन में दिल्ली से हरिद्वार आना-जाना किया जा सकता है।
Delhi Dehradun Expressway के जरिए हरिद्वार जाना होगा आसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे अभी तक पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। मगर इसके चालू होने के बाद हरिद्वार तक का सफर काफी सरल हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए काफी जाम का सामना करना पड़ता है। अगर सफर के औसत समय की बात करें, तो इसमें लगभग 4 घंटे लगते हैं।
हालांकि, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे स्टार्ट होने के बाद दिल्ली से हरिद्वार तक घंटों की बजाय मिनटों में सफर पूरा किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2.5 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली से हरिद्वार तक पहुंचने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लगेगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे ऐसे पहुंचाएगा ऋषिकेश को लाभ
उधर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के ऋषिकेश को भी Delhi Dehradun Expressway से सीधा लाभ हो सकता है। अभी अगर आप दिल्ली से ऋषिकेश जाते हैं, तो लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है। मगर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यह समय घटकर 3 घंटे रह जाएगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में भारी जाम देखने को मिलता है।
इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद भक्तों को हरिद्वार से बदरीनाथ जाने के लिए ऋषिकेश में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि ऋषिकेश को जाम मुक्त करने के लिए हरिद्वार से एक नए एलिवेटिड मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इससे ऋषिकेश को बड़ा फायदा होगा। साथ ही ऋषिकेश में एडवेंचर गतिविधि करने वाले भी इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से ऋषिकेश का सफर कर सकेंगे।