Delhi Dehradun Expressway: देश के 3 राज्यों को आपस में जोड़ने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द ही पूरी तरह से खुल सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे मई के मिड से वाहनों के लिए तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यहां पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। यह एक्सप्रेसवे यूपी के शामली से होकर गुजरेगा। ऐसे में यह एक्सप्रेसवे शामली में जाकर शामली अंबाला एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट हो सकता है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, तो शामली अंबाला एक्सप्रेसवे और दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को जोड़ने का प्रस्ताव अभी भी शुरूआती चरण में है।
Delhi Dehradun Expressway से लिंक होगा शामली अंबाला एक्सप्रेसवे!
आपको बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए शामली को सबसे बड़ा लाभ होने की उम्मीद है। शामली अंबाला एक्सप्रेसवे अभी भी प्रस्तावित मोड पर है। यह एक्सप्रेसवे तकरीबन 120 किलोमीटर लंबा हो सकता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है इस एक्सप्रेसवे पर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां फर्राटा भर सकेंगी। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन के साथ बनाया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए 6 जिले आपस में कनेक्ट हो जाएंगे।
Delhi Dehradun Expressway-शामली अंबाला एक्सप्रेसवे कनेक्ट होकर 5 जिलों को पहुंचाएगा फायदा
अगर आप दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए शामली तक का सफर करते हैं, तो आप इस एक्सप्रेसवे के जरिए शामली अंबाला एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में यह एक्सप्रेसवे यूपी के निवासियों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान के लोगों को भी फायदा दे सकता है। बताया जा रहा है कि इन एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होने पर 5 जिलों को सीधा लाभ हो सकता है। इसमें कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, सहारनपुर और शामली जिले शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों एक्सप्रेसवे के लिंक होने के बाद इन जिलों में रियल एस्टेट सेक्टर काफी तेजी से ग्रोथ कर सकता है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से इन 5 जिलों की बदल सकती है तकदीर
कई हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Delhi Dehradun Expressway शामली अंबाला एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा, तो इससे इन 5 जिलों की तकदीर बदल सकती है। इन क्षेत्रों में जमीन के दाम में तेजी से ऊपर की ओर जा सकते हैं। इसके साथ ही शामली का मशहूर चीनी, गुड़ उद्योग और हथकरघा इंडस्ट्री का विस्तार होने की संभावना है। शामली के अलावा इन 5 जिलों में भी लोकप्रिय कारोबार तेजी से विकास कर सकते हैं। यहां पर आपको बता दें कि शामली अंबाला एक्सप्रेसवे को लेकर अभी तक कोई भी सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की गई है।