Delhi Dehradun Expressway: उत्तर प्रदेश से निकलने वाले कई एक्सप्रेसवे अलग-अलग राज्यों को कनेक्ट करते हैं। इसमें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कई हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो यह एक्सप्रेसवे आने वाले कुछ महीनों में पूरी तरह से खुल सकता है। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कई खबरों में दावा किया गया है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को Vindhya Expressway के साथ कनेक्ट किया जाएगा। विंध्य एक्सप्रेसवे के जरिए लाखों लोगों का सफर सुगम हो सकता है।
Delhi Dehradun Expressway से लिंक होगा विंध्य एक्सप्रेसवे!
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को Vindhya Expressway के साथ जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है। हालांकि, खबरों में बताया गया है कि इन दोनों एक्सप्रेसवे को सीधे तौर पर कनेक्ट नहीं किया जाएगा। मगर दिल्ली वाले विंध्य एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए गाजियाबाद के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे से होकर गुजरना होगा। विंध्य एक्सप्रेसवे एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है, जो कि यूपी के प्रयागराज से स्टार्ट होकर सोनभद्र तक जाएगा। खबरों के अनुसार, विंध्य एक्सप्रेसवे लगभग 320 किलोमीटर लंबा हो सकता है। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 5 जिलों से जुड़ेगा। इसमें प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र शामिल है। ऐसे में दिल्ली से इन जिलों तक का सफर सुगम हो सकता है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से आसान हो सकता है इन जिलों तक का सफर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Delhi Dehradun Expressway और Vindhya Expressway आने वाले समय में आपस में लिंक किया जा सकता है। मगर अभी तक विंध्य एक्सप्रेसवे और दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को को लिंक करने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। मगर गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए विंध्य एक्सप्रेसवे तक पहुंचा जा सकता है। वहीं, ताजा खबरों पर गौर करें, तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जून 2025 के आखिर तक पूरी तरह से शुरू हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड आपस में कनेक्ट होगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कब तक शुरू किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कुछ भी ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं है।