Home ख़ास खबरें Delhi Election Result: चुनावी हार-जीत से इतर गुरु Avadh Ojha का दमदार...

Delhi Election Result: चुनावी हार-जीत से इतर गुरु Avadh Ojha का दमदार अंजाद! विपक्षी को भी बना लिया प्रशंसक; देखें Video

Delhi Election Result: चुनावी हार-जीत से इतर आप उम्मीदवार अवध ओझा और बीजेपी नेता रवि नेगी की एक मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल है। मतगणना के दौरान हुई मुलाकात में दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात से जुड़ा वीडियो चर्चा बटोर रहा है।

0
Delhi Election Result
Picture Credit: सोशल मीडिया (बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी से मुलाकात करते अवध ओझा)

Delhi Election Result: विपक्षी को भी अगर कोई नेता अपना फैन बना ले, तो उसकी शख्सियत कई मायने में खास हो जाती है। Avadh Ojha का नाम उन नेताओं में एक है। हाल ही में राजनीतिक पदार्पण करने वाले अवध ओझा ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के दरम्यिान बीजेपी उम्मीदवार से मुलाकात की है। एनएनआई ने अवध ओझा और रवि नेगी के बीच हुई मुलाकात का वीडियो सांझा किया है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस Video के कई खास मायने हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही आपको Delhi Election Result से जुड़े लेटेस्ट अपडेट भी सांझा करेंगे।

Delhi Election Result आप नेता Avadh Ojha का दमदार अंजाद!

समाचार एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में अवध ओझा और रवि नेगी एक-दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और विरोध से इतर हुई ये मुलाकात कई मायनो में खास है। एक ओर जहां पक्ष-विपक्ष के नेता तनिक सी बात पर भाषाई मर्यादाओं को पार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसी मुलाकातें बेहद खास हो जाती है। चुनावी कैंपेन के दौरान अवध ओझा और रवि नेगी ने भी जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। लेकिन वो चुनावी कैंपेन तक की सीमित रहा। अब Delhi Election Result से इतर जाकर दोनों नेताओं का ऐसे मिलना कईयों के लिए सबक साबित हो सकता है।

दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में लहर नहीं, बल्कि बीजेपी की आंधी है। एग्जिट पोल के तर्ज पर चुनावी परिणाम आते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 70 में 46 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। दर्जन भर से ज्यादा ऐसे सीट हैं जहां अंतर निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं राजधानी की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी फिलहाल 24 सीटों पर आगे है। फिलहाल मतगणना का दौर जारी है और आसार है कि आंकड़ों में परिवर्तन हो। हालांकि, दिल्ली में सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनती नजर आ रही है। देर शाम तक तस्वीरें पूरी तरह साफ हो जाएंगी और दिल्ली में नई सरकार किसकी बनेगी ये सबके सामने होगा।

Exit mobile version