Delhi Fog Alert: आज दिल्ली के लोग घने कोहरे के साथ उठे। हालांकि आज वीकेंड होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां कम दिखी, लेकिन दिल्लीवासियों को लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है। सड़कें गायब है। आसपास की चीजें देखना मुश्किल हो गया है। इसी बीच आज भी दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइटें कैंसिल हो गई है। इसके अलावा दर्जनों ट्रेन देरी से चल रही है। जिसने स्टेशनों के साथ यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट समेत विमान कंपनियों ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
Delhi Fog Alert के बीच एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता संबंधी उपाय चल रहे हैं।
सभी उड़ानें सामान्य रूप से जारी रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें”। गौरतलब है कि लगातार दिल्ली में घने कोहरे से यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। खासकर फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
दिल्ली फॉग अलर्ट के बीच इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यात्रियों के लिए अपडेट जारी करते हुए लिखा कि “यात्रा संबंधी सलाह रांची, जम्मू और हिंडन (हवाई अड्डे) पर कम दृश्यता और कोहरे के कारण उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है। हम मौसम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और सुगम तरीके से आपके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए http://bit.ly/3ZWAQXd पर नज़र रखें। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें हर कदम पर आपकी सहायता के लिए मौजूद हैं और आपको पूरा सहयोग प्रदान करेंगी। हम मौसम के सुधरने और अपने नियमित समय-सारणी पर शीघ्र वापसी की आशा करते हैं। आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद”। इसके अलावा अन्य विमान कंपनियों ने भी एयर इंडिया के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
घने कोहरे के बीच बरतें ये सावधानियां
गौरतलब है कि विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इस दौरान यात्रा करने वाले या बाहर निकलने वालों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। यात्रियों को अपने विमान का स्टेटस चेक करना चाहिए। अगर ट्रेन की बात करें तो स्टेटस लगातार चेक करते रहें। उसी हिसाब से बाहर निकलने। बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं जरूरी ना हो तो घर से ना निकले क्योंकि दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है।
