Rajdhani Express: साल 2025 अभी समाप्त होने में 10 दिन से ज्यादा का वक्त शेष है। ऐसे में अभी भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। जी हां, शनिवार तड़के एक दुखद घटना घटी, जिसने सभी को याद दिलाया कि अभी साल 2025 खत्म नहीं हुआ है। उत्तर पूर्व के असम में एक ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, असम के कामपुर, नागांव में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस दौरान 7 हाथियों की मौत हो गई। साथ ही 1 हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Rajdhani Express के बेपटरी होने के बाद किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ- रेलवे
शनिवार सुबह रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के तहत आने वाले जमुनामुख-कांपुर सेक्शन के कामपुर के निकट राजधानी एक्सप्रेस के 5 कोच पटरी से उतर गए। हालांकि, अभी तक किसी इंसान के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे पीआरओ ने बताया, ‘शनिवार सुबह कामपुर, नागांव (असम) में राजधानी एक्सप्रेस ने हाथियों के झुंड को टक्कर मार दी, जिससे 7 हाथियों की मौत हो गई। सुबह करीब 2:23 बजे 5 कोच पटरी से उतर गए। एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन सेवाओं को डायवर्ट किया गया, बहाली का काम जारी है।’
राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर समेत बीते 5 साल में इतने हाथियों ने गंवाई ट्रेन हादसे में अपनी जान
जानकारी के मुताबिक, असम के कामपुर में राजधानी एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के जनरल मैनेजर और लुमडिंग के डिविजनल रेलवे मैनेजर समेत सीनियर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। आला अधिकारियों ने प्रभावित यात्रियों को दूसरे डिब्बे में ठहराने का काम करवाया। ऐसे में ट्रेन कुछ समय के लिए रूकी, फिर तकरीबन सुबह 6.15 बजे गुवाहाटी के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अगस्त 2025 में संसद को बताया था कि पिछले पांच सालों में देश भर में ट्रेन की टक्करों में कम से कम 79 हाथियों की मौत हुई है।
