Delhi Heatwave: मार्च में ही गर्मी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे। अब तो अप्रैल के भी 5 दिन बीतने वाले हैं। आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपने चरम की ओर जाएगी। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने Severe Heatwave Alert जारी किया है। दिल्ली हीटवेव को लेकर भी आईएमडी ने जानकारी शेयर की है। आईएमडी ने भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 5 से 6 दिनों में तापमान काफी तेजी से ऊपर जाएगा। पारा 42 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं राज्यवार क्या है आईएमडी का अलर्ट।
Delhi Heatwave लोगों को डराएगा अप्रैल!
आईएमडी ने अपनी ताजा प्रेस रिलीज में कहा है कि राजधानी दिल्ली के लिए आगामी हफ्ता काफी खतरनाक साबित हो सकता है। दिल्ली हीटवेव अलर्ट जारी हुए मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान दिन का पारा 42 डिग्री के ऊपर जा सकता है। इसके साथ दोपहर के समय में लू चलने की आशंका भी है। ऐसे में लोगों को घर से निकलने से पहले Severe Heatwave Alert का ध्यान रखना होगा। अगर आपने भीषण हीटवेव का अलर्ट को नजरअंदाज किया, तो लू से परेशानी बढ़ सकती है।

Delhi Heatwave से उत्तर प्रदेश को रहना होगा सतर्क
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 से 6 के भीतर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लू अपना प्रकोप दिखा सकती है। Severe Heatwave Alert का ध्यान रखते हुए ही लोगों को घरों से निकलना चाहिए। पश्चिमी यूपी के तहत अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाने की संभावना है।
Delhi Heatwave से उत्तराखंड में भी पड़ सकता है असर
Severe Heatwave Alert जारी करते हुए आईएमडी ने कहा है कि उत्तराखंड में भीषण हीटवेव का अलर्ट थोड़ा कम नजर आ सकता है। मगर फिर भी आगामी 6 दिन उत्तराखंड के लोगों को दोपहर के वक्त लू से परेशानी हो सकती है।
हरियाणा के इन एरिया पर रह सकता है हीटवेव का प्रभाव
आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा में आने वाले एक हफ्ते के दौरान दिन का पारा 40 डिग्री को टच कर सकता है। साथ ही दोपहर के समय पर लू लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है। ऐसे में फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के लोगों को दिन के वक्त Severe Heatwave Alert को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पंजाब में दिन के समय बढ़ सकता है तापमान
मौसम विभाग ने पंजाब के मौसम के संबंध में बताया है कि आने वाले 4 से 6 दिन में दिन का तापमान अचानक से बढ़ सकता है। Severe Heatwave Alert जारी करते हुए विभाग ने कहा कि लोगों को दिन के वक्त थोड़ा सतर्क रहना होगा। अगर जरूरत न हो, तो घर से न निकलें।
राजस्थान में लू करेगी परेशान
आईएमडी ने बताया है कि Severe Heatwave Alert सबसे अधिक राजस्थान की परेशानियां बढ़ाएगा। राज्स्थान में दिन का पारा 42 डिग्री तक जा सकता है। साथ ही लू की गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
मध्य प्रदेश में पारा जा सकता है 40 के पार
वहीं, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के लिए Severe Heatwave Alert जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को दोपहर के वक्त काफी सावधान रहना होगा। अगर जरूरत न हो, तो घर से निकलने की कोशिश न करें। अगले 5 से 6 दिनों के भीतर मैक्सिमम पारा 40 डिग्री के ऊपर जा सकता है।
Delhi Heatwave: हीटवेव से बचने के लिए अपनाएं ये उपाएं
मौसम विभाग ने राजधानी के लोगों को कहा है कि दिल्ली हीटवेव को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। Severe Heatwave Alert लोगों की जान को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है। ऐसे में आने वाले 5 से 6 दिनों के अंदर भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक, हीटवेव से बचने के लिए लोगों को घर से निकलने से पहले खुद को हाइड्रेट रखना है। अगर किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी जरूर रखें। दोपहर के समय पैदल चलने से बचें। अगर पैदल चलना हो, तो बॉडी को पूरी तरह से ढकें। साथ ही थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहे। अगर कुछ भी अजीब लगे, तो फौरन डॉक्टर से मुलाकात करें।