Home ख़ास खबरें Delhi Katra Expressway से लिंक होगा Delhi Mumbai Expressway! जयपुर समेत राजस्थान...

Delhi Katra Expressway से लिंक होगा Delhi Mumbai Expressway! जयपुर समेत राजस्थान के इन जिलों से सुगम हो सकता है कटरा तक का सफर

Delhi Katra Expressway: दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को Delhi Mumbai Expressway के साथ कनेक्ट करने की परियोजना है। इस कनेक्टिविटी से जयपुर समेत राजस्थान के इन जिलों को कटरा पहुंचने में काफी सुगमता हो सकती है।

0
Delhi Katra Expressway
Photo Credit: Google, Delhi Katra Expressway की प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Katra Expressway: आने वाले कुछ समय में काफी लोग घूमने का प्लान बना सकते हैं। वहीं, कुछ लोग अब तक घूमने की योजना बना चुके होंगे। ऐसे में दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को Delhi Mumbai Expressway के साथ जोड़ने की योजना है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के लिंक होने के बाद कटरा से मुंबई तक का सफर काफी कम रह जाएगा। दूरी कम होने के साथ ही दोनों शहरों के बीच आवाजाही भी सुगम हो जाएगी। ऐसे में काफी लोगों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे खुलने का इंतजार है।

Delhi Katra Expressway से कहां पर लिंक होगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को सीधे तौर पर Delhi Mumbai Expressway के साथ कनेक्ट नहीं किया जाएगा। जी हां, खबरों की मानें, तो इन दोनों एक्सप्रेसवे को सीधे किसी सड़क के जरिए जोड़ने की कोई योजना नहीं है। मगर बताया जा रहा है कि इन दोनों एक्सप्रेसवे को हरियाणा के फरीदाबाद के पास आपस में कनेक्ट किया जा सकता है।

बता दें कि दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे हरियाणा के बहादुरगढ़ से शुरू होगा और फरीदाबाद से निकलेगा। ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के फरीदाबाद वाले प्वॉइंट पर एक अलग से लिंक रोड का निर्माण किया जा सकता है। यह लिंक रोड आगे जाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी कनेक्ट होगा।

दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे से जयपुर समेत इन जिलों को होगा सीधा फायदा

वहीं, आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दें कि Delhi Katra Expressway तकरीबन 670 किलोमीटर लंबा मार्ग होगा। यह हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को आपस में कनेक्ट करेगा। वहीं, Delhi Mumbai Expressway के जरिए जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर जिलों से कटरा तक का सीधा सफर हो सकेगा। इन जिलों के लोग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए लोग कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर तक का सुगम सफर कर सकेंगे।

हालिया खबरों की मानें, तो दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे का हरियाणा वाला हिस्सा शुरू हो चुका है। मगर फिलहाल पंजाब वाले भाग का काम चल रहा है। अभी पंजाब में पटियाला से पठानकोट तक का मार्ग पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। उधर, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे जून 2025 तक पूरी तरह से खुल सकता है। मगर अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version