Home ख़ास खबरें Delhi Mumbai Expressway के जरिए आधा रह जाएगा गुरुग्राम से वडोदरा तक...

Delhi Mumbai Expressway के जरिए आधा रह जाएगा गुरुग्राम से वडोदरा तक का सफर, कारोबार, पर्यटन समेत विकास को मिल सकती है नई रफ्तार

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए गुरुग्राम से वडोदरा तक का सफर आधा होने की संभावना है। साथ ही इन शहरों में कारोबार, पर्यटन समेत विकास को नई रफ्तार मिल सकती है।

0
Delhi Mumbai Expressway
Photo Credit: Google, Delhi Mumbai Expressway की प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Mumbai Expressway: इस वक्त देश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तौर पर तैयार कर रही है। ऐसे में लोगों को इस एक्सप्रेसवे का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर कई ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी, जो किसी अन्य एक्सप्रेसवे पर नहीं मिलती हैं। ऐसे में अगर आप साइबर सिटी गुरुग्राम में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर जल्द ही गुरुग्राम से वडोदरा तक का सफर शुरू हो सकता है। इससे कई तरह के फायदे हो सकते हैं।

Delhi Mumbai Expressway से सरल होगा गुरुग्राम से वडोदरा तक का सफर

कई हालिया मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए गुरुग्राम से वडोदरा तक का सफर बेहद ही सुगम हो जाएगा। इसके लिए एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया काफी तेजी से काम कर रहा है। खबरों में बताया जा रहा है कि राजस्थान के कोटा में एक नई सुरंग का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोटा के मुकुंदरा हिल्स में लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। इस खास सुरंग के जरिए गुरुग्राम से वडोदरा तक का रास्ता सुगम और बेहद ही छोटा हो जाएगा। कोटा की नई सुरंग के जरिए इन दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय लगभग 22 घंटे से कम होकर 10 से 12 घंटे रह जाएगा।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से वडोदरा को हो सकते हैं कई फायदें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi Mumbai Expressway के जरिए गुरुग्राम से वडोदरा को कई तरह के लाभ होने की संभावना है। गुजरात के वडोदरा में कपड़ा उद्योग काफी मशहूर है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए इस इंडस्ट्री में और तेजी देखने को मिल सकती है। वडोदरा दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम से काफी करीब हो जाएगा।

साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-एनसीआर के लोग सुगमता के साथ वडोदरा तक का सफर कर सकेंगे। ऐसे में पर्यटन सेक्टर भी तेजी से फल-फूल सकता है। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक्सप्रेसवे कोटा और वडोदरा में विकास की रफ्तार को आसमान तक लेकर जा सकता है। खबरों के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे इस साल सितंबर तक पूरी तरह से खुल सकता है। मगर अभी तक कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version