Delhi Metro: दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में सफर करने के लिए लाखों दिल्लीवासी प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो की मदद लेते है। बताते चले कि दिल्ली के लिए मेट्रो उसकी लाइफलाइन है। इसी बीच डीएमआरसी और दिल्ली सरकार ने राजधानी के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। दिल्ली सरकार ने फेज-4 के तहत मेट्रो लाइन के लिए मंजूरी मिल गई है। जिससे नरेला, रिठाला और दिल्ली के कोने में बसे कई इलाकों को फायदा पहुंचेगा, साथ ही कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। भी रिठाला, नरेला जाने में काफी ज्यादा समय लगता है, साथ ही जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। लेकिन इस रूट के बनने से दिल्ली और बाहरी इलाकों की कनेक्टिविटी पूरी तरह से बढ़ जाएगी।
नए मेट्रो लाइन को मिली हरी झंडी – Delhi Metro
जानकारी के मुताबिक बावाना-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। सबसे खास बात है कि रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। वहीं इस रूट पर कुल 21 स्टेशन होंगे, जो उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी, बावाना और नरेला जैसे इलाकों में ट्रैफिक और प्रदूषण को काफी कम करेंगे। साथ ही कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। जानकारी के मुताबिक यह लाइन रेड लाइन से जुड़ेगी। मालूम हो कि नरेला में बड़ी फैक्ट्रियां है, जहां दिल्ली-एनसीआर से लोग काम के सिलसिले में आते है। नरेला को शिक्षा केंद्र, प्रमुख आवासीय इलाका और खेल हब के रूप में विकसित करने की योजनाएं अब तेजी से आगे बढ़ सकेंगी।
नरेला, रिठाला समेत कई इलाकों को होगा जबरदस्त फायदा
बता दें कि बावाना-नरेला-कुंडली कॉरिडोर लाखों दिल्लीवासियों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा। जिससे आवाजाही और आसान होगी, साथ ही कनेक्टिविटी में तेजी देखी जाएगी। अगर फायदें की बात करें तो दिल्ली से हरियाणा की कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ेगी। साथ ही नरेला को एजुकेशन, इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स हब बनाने में काफी मदद मिलेगी। जिससे लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा एनीआर से भी कनेक्टिविटी मजूबत होगी। माना जा रहा है कि एलजी वीके सक्सेना की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो फेज -4 का काम तेजी से होगा। माना जा रहा है कि साल 2028 तक इस रूट का काम पूरा होने की उम्मीद है।
